Nagpur Corona Update: नागपुर में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 200 से कम आए मामले
Nagpur Covid-19: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे मे शहर में 200 से कम मामले दर्ज किए गए हैं.
![Nagpur Corona Update: नागपुर में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 200 से कम आए मामले Nagpur Corona Update Nagpur reported 188 new coronavirus case in last 24 hours Nagpur Corona Update: नागपुर में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 200 से कम आए मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/483218c4b50043e0eeb368c48590bb681657083984_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur Covid-19: नागपुर शहर में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में शहर में संक्रमण के 188 नए केस दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये है कि बीते दिन नागपुर (Nagpur) में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.वहीं शुक्रवार को 142 मरीजों ने जानलेवा महामारी को मात भी दी है.
188 नए मामलों में से 125 केस शहर इलाकों से दर्ज
बता दें कि शुक्रवार को दर्ज किए गए कुल 188 नए मामलों में से 63 मामले नागपुर ग्रामीण से सामने आए हैं, जबकि उनमें से 125 मामले नागपुर शहर से दर्ज किए गए हैं. जिले के बाहर से कोई मरीज नहीं मिला है.
बीते 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा किए गए कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 2,010 सैंपल्स की जांच की गई थी. इनमें से 1 हजार 598 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) और 412 रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) टेस्ट किए गए. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिलहाल शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 13 (302 ग्रामीण और 711 शहर) हो गई है.
एहतियात बरतनी अब भी जरूरी
वहीं डॉक्टरो के मुताबिक नागपुर में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए है लेकिन फिर भी एहतियात बरतनी जरूरी है. डॉक्टरों ने लोगों से कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन जरूर किया जाए क्योंकि कोरोना को हराने के लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)