Nagpur Covid-19: नागपुर शहर में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में शहर में संक्रमण के 188 नए केस दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये है कि बीते दिन नागपुर (Nagpur) में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.वहीं शुक्रवार को 142 मरीजों ने जानलेवा महामारी को मात भी दी है.


188 नए मामलों में से 125 केस शहर इलाकों से दर्ज


बता दें कि शुक्रवार को दर्ज किए गए कुल 188 नए मामलों में से 63 मामले नागपुर ग्रामीण से सामने आए हैं, जबकि उनमें से 125 मामले नागपुर शहर से दर्ज किए गए हैं. जिले के बाहर से कोई मरीज नहीं मिला है.


बीते 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा किए गए कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट


गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 2,010 सैंपल्स की जांच की गई थी. इनमें से 1 हजार 598 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) और 412 रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) टेस्ट किए गए. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिलहाल शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 13 (302 ग्रामीण और 711 शहर) हो गई है.


एहतियात बरतनी अब भी जरूरी


वहीं डॉक्टरो के मुताबिक नागपुर में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए है लेकिन फिर भी एहतियात बरतनी जरूरी है. डॉक्टरों ने लोगों से कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन जरूर किया जाए क्योंकि कोरोना को हराने के लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Rain: मुंबईकरों के लिए राहत की खबर, अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना कम, IMD ने जारी किया 'ग्रीन अलर्ट'ट


NIRF Ranking 2022: एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में IIT बॉम्बे तीसरी पोजिशन पर बरकरार, MU टॉप 50 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल