Nagpur Corona Update: नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामले फिर 200 के हुए पार, 1 मरीज की मौत भी हुई
Nagpur covid-19: नागपुर में कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में जिले में 200 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 1 मरीज की मौत भी हुई है.
Nagpur Covid-19: नागपुर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में नागपुर में 200 से ज्यादा नए कोविड-19 (Covid-19) के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. जिसके बाद नागपुर जिले में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या बढ़कर अब 10344 हो गई है.
नागपुर में बीते 24 घंटे में आए 215 कोरोना के मामले
बता दें कि नागपुर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 215 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें नागपुर ग्रामीण में 73 नए मामले सामने आए हैं जबकि शहरी क्षेत्र से 142 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 5 लाख 83 हजार 842 हो गई है. फिलहाल नागपुर जिले में 1 हजार 662 सक्रिय मामले हैं. इनमें 578 सक्रिय मरीज ग्रामीण क्षेत्र में हैं जबकि 1 हजार 84 एक्टिव मरीज शहरी क्षेत्र में हैं.
नागपुर में बीते 24 घंटे में कितने मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए
नागपुर में बीते 24 घंटे में 217 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है और वे स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 71 हजार 863 हो गई है. वहीं जिले में रिकवरी दर 97.97 फीसदी है. बीते दिन जिले में कुछ 2 हजार 166 सैंपल्स के टेस्ट किए गए इनमें 1 हजार 768 RT-PCR टेस्ट किए गए और 398 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए थे.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: चिता को अग्नि देने के लिए डीजल छिड़कते वक्त दो लोग जिंदा जले, तीसरा शख्स बुरी तरह झुलसा