Nagpur Covid-19: नागपुर (Nagpur) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बीते 24 घंटे की बात करें तो शहर में 200 से ज्यादा संक्रमण के नए केस दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये है कि इस अवधि के दौरान किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. हालांकि डॉक्टरों की सलाह है कि कोरोना से जंग जीतने के लिए अभी भी नियमों का पालन अनिवार्य है.


बीते 24 घंटे में नागपुर में कितने संक्रमण के मामले आए?


महाराष्ट्र राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुक्रवार को 219 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. इस दौरान जिले में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुऐ है. वही बीते 24 घंटे में 188 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को दर्ज किए गए कुल 219 मामलों में से 64 मामले नागपुर ग्रामीण से सामने आए, जबकि उनमें से 155 नागपुर शहर से मिले हैं. जिले के बाहर से कोई मरीज नहीं मिला है.


नागपुर में फिलहाल कितने एक्टिव केस हैं?


इसी के साथ बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 3 हजार 134 सैंपल्स (2 हजार 644 RT-PCR और 490 रैपिड एंटीजन) की जांच की गई थी. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिलहाल नागपुर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 हजार417 हो गई है. इनमें से 448 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं जबकि 969 मरीज शहरी क्षेत्र से हैं.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: ट्रैफिक पुलिस ने 1 महीने के लिए 'ऑन-स्ट्रीट पे एंड पार्क' की दी मंजूरी, जानिए कौन-कौन सी हैं साइट्स


Nagpur News: नागपुर में बिग बास्केट और बालाजी ट्रांसपोर्ट पर MPCB का छापा, 14 सौ किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त