Nagpur: अक्सर प्रेमी जोड़ों को परिजनों का विरोध सहना पड़ता है. जहां कई प्रेमी परिवार से बगावत कर शादी की मंजिल तक पहुंच जाते हैं तो कई मौत को गले लगाना बेहतर समझते हैं. नागपुर (Nagpur) से भी ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक जोड़े ने जहर खा लिया. पुलिस ने बताया कि जहर खाने से एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई है जबकि जिस शख्स के साथ वह रिलेशन में थी उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दंपति के माता-पिता उनकी शादी का विरोध कर रहे थे इसलिए उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी.  


परिजनों के विरोध से दुखी होकर जोड़े ने खाया जहर
देवलापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना शनिवार को सरकारी टोला गांव में हुई. उन्होंने कहा, "अश्विनी उइके और अरुण कोडवाटे रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका रिश्ता उनके परिजनों को बिल्कुल पसंद नहीं था और वे उसका विरोध कर रहे थे. परेशान होकर शनिवार को अश्विनी और अरुण ने जहर खा लिया. इधर परिजनों ने कोडवाटे को बेहोशी की हालत में देखा तो वे उसे तुरंग अस्पताल ले गए, लेकिन यहां महिला की मौत हो गई. वहीं युवक को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है."


मामले की जांच में जुटी पुलिस
देवलापार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें


Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, प्रशासन ने नांदेड़ में पशु बाजार पर लगाई रोक


Lumpy Virus: महाराष्ट्र में पशुओं को मुफ्त में लगेगी लंपी वायरस की वैक्सीन, अगले हफ्ते उपलब्ध होंगे 50 लाख डोज