Nagpur Covid-19 Update: नागपुर में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 291 नए मामले दर्ज, 2 की हुई मौत
Nagpur covid-19: नागपुर में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है बीते दिन भी जिले में 291 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस अवधि के दौरान एक दिन में दो लोगों की मौत भी हुई है.
Nagpur covid-19: नागपुर जिले में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि के दौरान कोविड से दो मौतें भी हुईं हैं. इसी के साथ नागपुर जिले में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 83 हजार 358 हो गई है. वहीं बीते दिन हुई दो मौतों के बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 10342 हो गई है.
बीते दिन कोरोना से दो लोगों की हुई मौत
पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए कुल 291 मामलों में से नागपुर ग्रामीण से 108 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि नागपुर शहर से 183 लोगों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. नागपुर जिला 97.97 प्रतिशत की रिकवरी दर बनाए हुए है. पहली बार चौथी लहर में एक दिन में दो लोगों की मौत हुई हैं. गौरतलब है कि बुधवार को हुई दोनों मौतें शहर में हुई हैं.
बीते 24 घंटों में 214 मरीजों कोरोना से हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों में जिले में 214 मरीजों कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 5 लाख 71 हजार 372 हो गई है. बता दें कि शहर में 161 और ग्रामीण इलाकों में 53 लोगों ने बीते दिन कोरोना को मात दी है. फिलहाल जिले में 1644 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 1568 संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और 76 संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
RTPCR टेस्ट के साथ रैपिड एंटीजन टेस्टों की संख्या बढ़ाई गई
बुधवार को जिले में 2 हजार 457 RTPCR टेस्ट भी किए गए। यह संख्या अन्य दिनो के मुकाबिल अधिक है. दरअसल कोरोना टेस्टों की संख्या में वृद्धि इसलिए की गई है क्योंकि कम संख्या में हो रहे टेस्टों की वजह से प्रशासन की लगातार आलोचना हो रही है. गौरतलब है कि जिले में RTPCR टेस्ट के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 866 और शहरी क्षेत्रों में 2058 लोगों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें
Nagpur Crime News: नागपुर में दरिंदगी, 11 साल की लड़की से कई बार किया गया गैंगरेप, नौ आरोपी गिरफ्तार
Nagpur Weather News: IMD ने नागपुर में जताई भारी बारिश की आशंका, दो दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी