Nagpur Crime News: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए युवक ने की मालिक के घर में चोरी, पुलिस ने किया गिफ्तार
नागपुर में एक युवक ने रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी बहन को उपहार देने के लिए अपने मालिक के घर में ही चोरी कर ली. हालांकि युवक को पकड़ लिया गया और बाद में उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.
Nagpur Crime News: नागपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 24 साल के युवक ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए अपने मालिक के घर पर ही 1.4 लाख की चोरी कर ली. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कारर्वाई कर रही है.
आरोपी का जरीपटका पुलिस स्टेशन में आपराधिक रिकॉर्ड है
पुलिस ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 24 वर्षीय आकाश वारती ने ओमसाई नगर स्थित लॉन्ड्री सर्विस चलाने वाले अपने नियोक्ता कमल वैसवारे के घर से 1.4 लाख रुपये की चोरी कर ली थी, ताकि वह अपनी बहन को रक्षाबंधन पर उपहार दे सके. हालाँकि, उसका पता चलने के बाद उसकी चाल विफल हो गई और बाद में उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का जरीपटका पुलिस स्टेशन में चोरी का पिछला रिकॉर्ड भी है.
आरोपी को पड़ोसी ने घर में घुसते देख लिया था
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन वैसवारे अपनी बहन के यहां गए हुए थे. वहीं वारती ने उस जगह का नोट रखा था, जहां वैसवारे अपने घर की चाबियां रखते थे. वैसवारे के जाने के बाद, वारती ने घर में घुसने के लिए चाबियों का इस्तेमाल किया और 1.4 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. हालांकि एक पड़ोसी ने वारती को घर में घुसते हुए देख लिया था जिसके बाद उसने वैसवारे को सूचित कर दिया और फिर द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कोराडी पुलिस ने वारती को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कहा बहन के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए चोरी की थी
वहीं कोराडी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर कृष्णा शिंदे ने कहा कि वारती ने शुरू में किसी भी गलत काम से इनकार किया था, लेकिन बाद में कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. शिंदे ने कहा, "वरती ने कहा कि उसने अपनी बहन के लिए उपहार खरीदने के लिए पैसे चुराए थे."
ये भी पढ़ें