Nagpur Crime News: नागपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां क्राइम ब्रांच और गिट्टीखदान थाने से बमुश्किल 100-200 मीटर की दूरी पर रविवार की सुबह एक 35 वर्षीय शख्स का उसकी नाबालिग बेटी के प्रेमी ने कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय आरोपी सुरेंद्रगढ़ निवासी बलराम मनोज पाडे मृतक सुरेंद्रगढ़ निवासी नारायणप्रसाद गयाप्रसाद द्विवेदी की नाबालिग बेटी से एकतरफा प्यार करता था. वहीं पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी बलराम पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.


आरोपी मृतक की नाबालिग बेटी का करता था पीछा
पुलिस के मुताबिक मृतक नारायण नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक फूड स्टॉल लगाता था और वह पिछले 10 साल से पांडे परिवार के किराए के मकान में रह रहा था. नारायण की 16 साल की बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है. आरोप है कि बलराम पिछले एक साल से स्कूल जाते समय लड़की का पीछा कर रहा था. यहां कर कि वह रोज उसे छेड़ा भी करता था. नाबालिग लड़की ने अपनी मां को सारी बात बताई थी और नारायण को भी सारी बात बता दी थी. जिसके बाद नारायण ने बलराम को काफी डांटा था और उसके माता-पिता से भी उसके व्यवहार के बारे में शिकायत की थी.


मृतक ने आरोपी के पिता से की थी शिकायत
पुलिस ने आगे बताया कि बलराम के पिता मनोज ने नारायाण को भरोसा दिया था कि बलराम आगे से उसकी बेटी के साथ ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा. इसीलिए नारायण ने पुलिस में बलराम के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. हालांकि बलराम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने नाबालिग लड़की को परेशान करना जारी रखा.


आरोपी ने नारायण को जान से मारने की धमकी दी थी
हाल ही में पांडे परिवार ने नारायण को उनका घर खाली करने के लिए भी कहा था. 28 जुलाई को नारायण ने उनका घर खाली कर दिया था और सुरेंद्रगढ़ में ही कहीं और किराए पर मकान ले लिया था. वहीं जब द्विवेदी परिवार घर छोड़कर जा रहा था तो बलराम ने नारायण को धमकी दी थी कि अगर उसने घर खाली किया तो वह उसकी हत्या कर देगा. हालांकि नारायण ने घर छोड़ दिया.


पुलिस ने आरोपी को घटना के चंद घंटों बाद कर लिया था गिरफ्तार
रविवार को सुबह के 8.30 बजे नारायण अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान गिट्टीखदान थाने से बमुश्किल 100-200 मीटर की दूरी पर बलराम ने धारधार हथियार से उस पर हमला कर दिया. नारायण खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिय़ा. घटना को अंजाम देने के बाद बलराम हथियार के साथ फरार हो गया था. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. और घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी बलराम को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: नागपुर के GMCH में आवारा कुत्तों का आतंक, एक हफ्ते में 5 डॉक्टरों पर किया हमला


Nagpur Covid-19: नागपुर से राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज, नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की रही संख्या