Nagpur Crime News: नागपुर की वेना नदी में तैरते हुए मिले महिला और पुरुष के शव, पुलिस ने किया खुलासा
नागपुर की वेना नदी से एक महिला और पुरुष के शव बरामद किए गए हैं. दोनों शवों को नदी में पत्थरों से बांधकर फेंका गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![Nagpur Crime News: नागपुर की वेना नदी में तैरते हुए मिले महिला और पुरुष के शव, पुलिस ने किया खुलासा Nagpur Crime News: man and woman bodies tied with stone found in Vena River, butibori Nagpur Nagpur Crime News: नागपुर की वेना नदी में तैरते हुए मिले महिला और पुरुष के शव, पुलिस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/6296560eb630a95e1f75f57108c3ec55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur Crime News: नागपुर शहर (Nagpur) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल गुरुवार को यहां की वेना नदी (Vena River) से एक महिला और युवक के शव पत्थर से बंधे हुए मिले. शहर की बुटीबोरी पुलिस (Butibori Police) ने इस बाबत जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने के लिए पास के थाने में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों की जांच कर रही है.
राहगीरों ने पुलिस को दी थी वेना नदी में तैरते शवों की सूचना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहगीरों ने वेना नदी में शवों को तैरते हुए देखा था जिसके बाद फौरन बुटीबोरी पुलिस को सूचना दी गई. वहीं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुटीबोरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. इसके बाद शवों को नदी से बाहर निकाला गया. शव पत्थर से बांधक नदी में फेंके गए थे.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
वहीं पुलिस को संदेह है कि दोनों की हत्या कहीं और की गई थी और सबूत मिटाने के लिए उनके शवों को नदी में पत्थरों से बांधकर फेंक दिया गया था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Nagpur Crime News: 17 साल के लड़के ने 23 साल की MBA लड़की का किया रेप, नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)