Nagpur Crime News: 17 साल के लड़के ने 23 साल की MBA लड़की का किया रेप, नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Nagpur News:नागपुर की सदर पुलिस ने यूपी के प्रयागराज के रहने वाले एक 17 साल के लड़के को गिरफ्तार कर जुवेनाइल भेज दिया है. आरोप है कि उसने नागपुर की 23 साल की एमबीए ग्रेजुएट का कथित तौर पर रेप किया है.
![Nagpur Crime News: 17 साल के लड़के ने 23 साल की MBA लड़की का किया रेप, नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार Nagpur Crime News: UP 17-year-old boy raped 23 year old MBA graduate girl, Nagpur Police sent juvenile Nagpur Crime News: 17 साल के लड़के ने 23 साल की MBA लड़की का किया रेप, नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/2a06b493809b761c8ba111bf9ff94682_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur News: नागपुर (Nagpur) की सदर पुलिस (Sadar Police) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश (UP) के एक 17 वर्षीय लड़के को नवंबर 2021 से इस मई 2022 के बीच एक कई बार एमबीए ग्रेजुएट लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यूपी के प्रयागराज के रहने वाले आरोपी को नागपुर के जुवेनाइल होम भेज दिया है.
नाबालिग से पीड़िता की इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग लड़के ने 23 वर्षीय पीड़िता से पिछले साल नवंबर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. इस दौरान दोनों ने अपने मोबाइल फोन नंबर भी शेयर किए थे. जिसके बाद वे व्हाट्सएप पर चैट करने लगे. इस दौरान लड़के ने लड़की का भरोसा पाने के लिए उसे यूपी से महंगे गिफ्ट भी भेजे.
नाबालिग ने एमबीए लड़की का कई बार रेप किया
इसके बाद लड़का नागपुर आ गया और सदर के एक होटल में रुका. फिर उसने लड़की को अपने होटल के कमरे में बुलाया और 25 नवंबर, 2021 और 30 मई, 2022 के बीच कई बार उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. उसने कथित तौर पर लड़की को धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया को उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एन), 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai Fire: मुंबई के पवई इलाके के सुपरमार्केट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)