Nagpur News: देश इस साल आजादी का 75वां जश्न मना रहा है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ को खास और यादगार बनाने के लिए सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत नागपुर मंडल (Nagpur Division) को भी केंद्र से 2.50 लाख राष्ट्रीय ध्वज मिल चुके हैं. वहीं आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक सरकारी, सेमी गवर्नमेंट, प्राइवेट ऑफिस, प्रतिष्ठानों और घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रशासन द्वारा 'घर घर तिरंगा' के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
डिविजनल कमिश्नर ने लोगों से की ये अपील
शुक्रवार को कमिश्नरेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिविजनल कमिश्नर राधाकृष्णन बी ने लोगों से इस दौरान घरों में सम्मान के साथ तिरंगा लगाने और राष्ट्रीय भावनाओं को बढ़ावा देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदना चाहिए और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूसरों को तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
कहां से खरीदा जा सकेगा तिरंगा
बता दें कि नागपुर डिविजन में कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और घरों की संख्या 28 लाख 83 हजार 649 है, जिसमें नागपुर जिले में दस लाख शामिल हैं जबकि झंडों की मांग 24 लाख 67 हजार 718 है. राधाकृष्णन ने कहा कि इन झंडों को उपलब्ध कराया जाएगा. झंडों की बिक्री ग्राम पंचायत, नगर परिषद, निगम, पंचायत समिति, स्कूल, राशन की दुकान आदि 4,417 केंद्रों पर मामूली कीमत पर की जाएगी.
ये भी पढ़ें