Nagpur News: नागपुर (Nagpur News) में बुधवार को हादसा हो गया. दरअसल, कान में हेडफोन लगाकर चलते एक छात्रा की रेल की पटरी पार करते समय ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई. घटना नागपुर में बुधवार (18 जनवरी) सुबह करीब 10 बजे डोंगरगांव रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. मृत छात्रा की पहचान आरती मदन गुरव (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है.


आरती भंडारा जिले के सतोना गांव की रहने वाली थी. वह पढ़ाई के लिए वह अपनी मौसी के साथ हिंगाना तालुका के टकलाघाट में रहती थी. आरती डोंगरगांव के पास इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. बुधवार सुबह टकलाघाट से गुमगांव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक से वह रेलवे स्टेशन के लिए निकली. इस समय आरती हेडफोन लगाकर मोबाइल फोन पर बात कर रही थी.


तेज रफ्तार ट्रेन आरती को 50 फीट दूर ले गई


रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय आरती गुरव बात करने में मग्न थी, उसे ट्रेन की कोई आवाज सुनाई नहीं दी. स्टेशन पर धड़कती ट्रेन को अन्य लोगों ने देखा. वह जोर से चिल्लाए और आरती को बताने की कोशिश की. लेकिन हेडफोन लगाए आरती उनकी चीख नहीं सुन पाई और तेज रफ्तार पुणे- नागपुर ट्रेन से कुचलकर उसकी मौत हो गईय तेज रफ्तार ट्रेन उसे 50 फीट आगे ले गई. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ थी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक टीम के साथ पहुंचे. मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हिंगाना ग्रामीण अस्पताल भिजवाया गया. इस मामले में हिंगाना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. थानेदार विशाल काले के मार्गदर्शन में घटना की आगे की जांच जारी है.


पतंग का पीछा करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई


एक अन्य घटना में पतंग के पीछे भागते समय एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. घटना कुंभरटोली के पास रेलवे ट्रैक पर हुई. कुम्भारटोली क्षेत्र के बच्चे खड़े होकर आसमान में पतंगों को रहे थे. साथ ही कटी हुई पतंग को पकड़ने के लिए दौड़ रहे थे. इसी बीच एक पतंग कट गई और बच्चों के समूह पतंग को पकड़ने के लिए उसकी ओर दौड़ पड़े. इसी दौरान रेलवे ट्रैक एरिया में रेलवे ट्रैक से यह पतंग उड़ने लगी. एक 13 साल का पतंग पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा और ट्रेन से कटकर उसकी जान चली गई.