Ind vs Aus T20I: नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला शुक्रवार, 23 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं दर्शकों की सुविधा के लिए, महा मेट्रो अधिकारियों ने वीसीए के अनुरोध पर शहर के विभिन्न स्टेशनों से चिंचभवन मेट्रो स्टेशन (नया हवाई अड्डा स्टेशन) तक और मैच खत्म होने के बाद उन स्टेशनों पर वापस जाने के लिए अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलाने को मंजूरी दे दी है.
कितने बजे तक उपलब्ध रहेंगी अतिरिक्ट मेट्रो ट्रेनें
बता दें कि ऑरेंज और एक्वा लाइन के सभी ऑपरेशनल स्टेशनों से न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक नॉर्मल मेट्रो रेवेन्यू सर्विसेज रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. मैच समाप्त होने के बाद, न्यू एयरपोर्ट स्टेशन से अन्य सभी ऑपरेशनल स्टेशनों पर लौटने के दौरान, अतिरिक्त ट्रेनें सुबह 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.
मेट्रो अधिकारियों ने दर्शकों से की ये अपील
वहीं महा मेट्रो के अधिकारियों ने दर्शकों से ट्रैवल टाइमिंग को मिनिमाइज करने और जामथा के लिए ट्रैफिक फ्लो कम करने के लिए बोर्डिंग स्टेशन से शुरू में ही रिटर्न जर्नी टिकट खरीदने की भी अपील की है. वीसीए ने मैच शुरू होने से पहले न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से जामथा तक और मैच के बाद जामथा से न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक दर्शकों को लाने-ले जाने के लिए 60 बसें तैनात करने की व्यवस्था की है. बसें 23 सितंबर को दोपहर 1 बजे से 24 सितंबर 2022 को दोपहर 2 बजे के बीच एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से वीसीए जामथा स्टेडियम तक चलेंगी.
ये भी पढ़ें