Nagpur CNG Price Hike: देश में सबसे ज्यादा महंगी CNG नागपुर में , पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा है कीमत
देश में सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी नागपुर में है. यहां प्रति किलो सीएनजी का लेटेस्ट दाम 116 रुपये हो गया है. यानी नागपुर में पेट्रोल-डीजल से भी महंगी सीएनजी है.
Nagpur CNG Price: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) से भी ज्यादा सीएनजी (CNG) महंगी है. दरअसल शहर में सीएनजी की कीमत 116 रुपये प्रति किलो है जो देश में सबसे ज्यादा है. गौरतलब है कि नागपुर में सीएनजी का रेट एक लीटर पेट्रोल से भी 10 रुपए ज्यादा है. यहां सीएनजी का वितरण हरियाणा सिटी गैस (केसीई) प्राइवेट लिमिटेड (एचसीजी) द्वारा किया जाता है.
नागपुर में सीएनजी हुई 6 रुपये महंगी
बता दें कि सीएनजी की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी हो जाने के बाद नागपुर में सीएनजी की कीमत 116 रुपये प्रति किलो हो गई है. एक दिन पहले सीएनजी के रेट यहां 110 रुपये प्रति किलोग्राम थी. शहर में पेट्रोल का भाव 106.05 रुपये प्रति लीटर है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा अक्सर पेट्रोल-डीजल की बजाय सीएनजी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती रही है. शायद मंत्री जी को ये नहीं पता है कि उनके शहर नागपुर में सीएनजी सबसे ज्यादा महंगी बिक रही हैं.
कीमतों में बढ़ोतरी से सिटी बस सेवा पर पड़ेगा असर
वहीं बता दें कि सीएनजी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर नागपुर नगर निगम (एनएमसी) की सिटी बस सेवा पर भी पड़ेगा. दरअसस अब तक, नागरिक निकाय ने निजी ऑपरेटरों के माध्यम से 70 स्टैंडर्ड साइज की सिटी बसों को डीजल से गैस में कंवर्ट किया था. वहीं हरियाणा सिटी गैस (केसीई) प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग डेढ़ महीने पहले जिले में रावमट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित चार सीएनजी स्टेशनों को अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसे में एचसीजी के महाप्रबंधक (कमर्शियल) वरुण चतुर्वेदी का कहना है कि एक बार जब कंपनी गेल लिमिटेड से पाइपलाइन के माध्यम से गैस प्राप्त करना शुरू करेगी तो दरों में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: 'समृद्धि महामार्ग' का पहला फेज पूरा, 15 अगस्त को किया जा सकता है उद्घाटन