Maha Metro in Nagpur: नागपुर महा मेट्रो का नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, जानें कैसे बना इतिहास
नागपुर के डबल डेकर पुल और महामेट्रो का एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया है.
Maha Metro in Nagpur: नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट इंडिया को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Asia Book of Record) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में महा मेट्रो का सम्मान दिया गया है. ये सम्मान महामेट्रो द्वारा सिंगल कॉलम पियर्स पर फ्लाईओवर और मेट्रो रेल ट्रैक के साथ सबसे लंबे वायडक्ट के निर्माण के लिए दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीम महा मेट्रो और टीम NHAI को इस सम्मान पर बधाई भी दी.
बता दें कि नागपुर महा मेट्रो (Maha Metro) और केंद्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एशिया में सबसे लंबे मल्टी-लेयर वायडक्ट के निर्माण के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट से नवाजा. इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों की एक संयुक्त इकाई महा मेट्रो ने और NHAI प्रत्येक ने इस पुल के निर्माण के दौरान 20 प्रतिशत या सामूहिक रूप से लागत का 40 प्रतिशत बचाया.
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी बधाई
केंद्री मंत्री गडकरी ने ट्वीट कर कहा, “ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड! नागपुर में विश्व रिकॉर्ड मिलने पर टीम महा मेट्रो और टीम एनएचएआई को हार्दिक बधाई: हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सबसे लंबे डबल डेकर पुल (3.14 किमी) का निर्माण सिंगल कॉलम पियर्स पर कंस्ट्रक्ट किया गया है.”
केंद्रीय मंत्री ने महामेट्रो को मिले सम्मान को देश के लिए गर्व का क्षण बताया
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है कि, “नागपुर में डबल डेकर फ्लाईओवर पर अधिकतम मेट्रो स्टेशनों (3 मेट्रो स्टेशनों) का निर्माण.एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त, यह वास्तव में पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.
गड़करी ने एक और ट्वीट में सभी का किया धन्यवाद
नितिन गड़करी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, “ मैं उन अविश्वसनीय इंजीनियरों, अधिकारियों और श्रमिकों को दिल से धन्यवाद और सलाम करता हूं जिन्होंने इस दिन को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की.ऐसा विकास पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा न्यू इंडिया में विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे के निर्माण के वादे की पूर्ति है.
नागपुर मेट्रो रेल मार्ग को सरकार की हरी झंडी का इंतजार
बता दें कि डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के अनुसार पूरा नागपुर मेट्रो रेल मार्ग चालू होने के लिए तैयार है, बस अब सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. गौरतलब है कि महामेट्रो ने ऑटोमोटिव स्क्वायर से खपरी तक उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर तक ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर पूरा प्रोजेक्ट पूरा किया है. वहीं महामेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित ने कहा है कि ट्रेन को चलाने के लिए बस अब उद्घाटन की तारीख का इंतजार है, ” वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, के मुताबिक उद्घाटन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: टीवी एक्ट्रेस की पर्शियन बिल्ली बैंडस्टैंड से हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR