Nagpur: हैदराबाद के बाद अब नागपुर में भी दर्दनाक घटना, बैडमिंटन खेल रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत
Man Dies Playing Badminton In Nagpur: नागपुर में दोस्त के साथ बैडमिंटन खेलते समय एक 49 वर्षीय का व्यक्ति बेहोश हो गया. व्यक्ति को सेंट्रल रेलवे अस्पताल ले जाया गया पर उसे बचाया नहीं जा सका.
![Nagpur: हैदराबाद के बाद अब नागपुर में भी दर्दनाक घटना, बैडमिंटन खेल रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत Nagpur man dies playing badminton likely cause of death heart attack Maharashtra cardiac arrest Nagpur: हैदराबाद के बाद अब नागपुर में भी दर्दनाक घटना, बैडमिंटन खेल रहे शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/a30b2d46f1cf8f52fd59b45707fafd2d1678852593466208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur Man Dies Playing Badminton: हैदराबाद के बाद अब नागपुर में शख्स की अचानक से बैडमिंटन खेलते खेलते मौत का मामला सामने आया है. यहां एक 49 वर्षीय का व्यक्ति अपने दोस्त के साथ बैडमिंटन खेल रहा था. तभी अचानक से वो बेहोश हो गया. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया पर उसे बचाया नहीं जा सका.
बैडमिंटन खेलते खेलते हुआ बेहोश
मृतक व्यक्ति का नाम गुन्नू धर्मू लोहारा है. पुलिस ने बताया कि नागपुर के पचपौली इलाके में बैडमिंटन खेलते समय गुन्नू धर्मू की मौत हो गई. वह अपने दोस्त के साथ सोमवार सुबह बैडमिंटन खेल रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि यादव नगर निवासी सोमवार गुन्नू सुबह करीब पौने छह बजे अपने दोस्त के साथ बैडमिंटन खेलते हुए गिर गया. गुन्नू धर्मू को बेहोशी की हालत में सेंट्रल रेलवे अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है मौत का कारण ?
पुलिस ने उनकी मौत के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल गुन्नू की मौत की मौत की वजह सामने नहीं आयी है. हालांकि, हाल ही में हुए ऐसे ही मामलो के देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि गुन्नू की मौत की वजह हार्ट अटैक रही होगी.
हैदराबाद में भी हुआ है ऐसा मामला
मार्च में ही इससे मिलती जुलती घटना हैदराबाद के लालापेट के प्रोफेसर जयशंकर इंडोर स्टेडियम में हुई थी. मृतक की पहचान श्याम यादव के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार श्याम ऑफिस से लौटने के बाद नियमित रूप से बैडमिंटन खेलता था. घटना का एक CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में व्यक्ति बैडमिंटन खेलते हुए अचानक से बैडमिंटन कोर्ट पर गिरकर चारों खाने चित हो जाता हैं.
ये भी पढ़ें -
Watch: मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे को हल्दी लगा रहे शख्स की अचानक हार्ट अटैक से मौत, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)