Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने में जुटी NMC, अब तक 2 लाख छात्रों को बांट चुकी है तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागपुर नगर निगम अब तक शहर के स्कूलों के छात्रों को दो लाख तिरंगे बांट चुकी है.बता दें कि प्रशासन की ओर से सेंट्रल स्कूल की 23 टीमें झंडा वितरण का काम कर रही हैं.
Har Ghar Tiranga: देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर तैयारियां जोरो- शोरों पर चल रही हैं. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशानुसार नागपुर नगर निगम (Nagpur Municipal Corporation) भी तिरंगा बांटने के अभियान में जुटी हुई है. गौरतलब है कि नगर निगम ने अब तक शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को दो लाख राष्ट्रीय ध्वज बांटे हैं इसमें 130 निगम स्कूलों के 15,000 छात्र शामिल हैं.
घरों में छह लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य
बता दें कि प्रशासन की ओर से सेंट्रल स्कूल की 23 टीमों ने झंडों का वितरण किया है. घरों में छह लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में निगम और निजी स्कूलों के चार लाख छात्र हिस्सा लेंगे.
निगम शहर के 75 महत्वपूर्ण चौकों को भी सजाएगा
इतना ही नहीं निगम शहर के 75 महत्वपूर्ण चौकों को भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सजाएगा और रोशन करेगा. म्यूनिसिपल कमिश्नर राधाकृष्णन बी ने स्वैच्छिक संगठनों और नागरिकों से अभियान में भाग लेने की अपील की है. बता दें कि निगम के स्कूली छात्रों को झंडों का वितरण नि:शुल्क और निजी स्कूलों को 15 रुपये प्रति झंडे की दर से किया जा रहा है.
इस बीच, नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के सीईओ राधाकृष्णन और चिन्मय गोटमारे ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की पृष्ठभूमि में सोमवार को आसमान में एक बड़ा सा गुब्बारा छोड़ा
ये भी पढ़ें
Har Ghar Tiranga: मुंबई में हर घर लहराएगा तिरंगा, BMC की 50 लाख तिरंगे बांटने की है योजना