Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया. अंडरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर डूबने से आज 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना कलमाना के डिप्टी सिग्नल इलाके की है. मृत बच्चे का नाम पृथ्वी धनीराम मारखंडे था. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अंडरब्रिज बनाने के लिए इलाके में एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था. बाद में तकनीकी दिक्कतों के चलते काम रोक दिया गया, लेकिन गड्ढा बना रहा. बारिश के पानी के जमा होने से यह एक तालाब में तबदील हो गया.


गड्ढे के पास खेल रहा था मासूम पृथ्वी


जानकारी मिली है कि जब पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ गड्ढे के पास खेल रहा था, तो वह उसमें गिर गया और डूब गया. प्रशासन की लापरवाही से गई बच्चे की मौत को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में भारी रोष है. पृथ्वी के पिता मजदूरी करते हैं और मां गृहिणी हैं.


वैरागड़े वाडी में करीब एक साल पहले अंडरब्रीज बनाने का काम शुरू किया गया था. अंडरब्रीज के लिए एक बुलडोजर द्वारा वहां एक गहरा गड्ढा खोदा गया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद काम बंद कर दिया गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ठेकेदार ने यहां कई महीनों से काम बंद रखा. अब बारिश का पानी जमा होने से वह गड्ढा तालाब बन गया है. स्थानीय बच्चे वहां नहाने लगे. गुरुवार शाम करीब सात बजे पृथ्वी और उसके तीन दोस्त झील के किनारे पानी में खेल रहे थे. इसी दौरान पृथ्वी पानी में गिर गया.


दमकलकर्मियों ने निकाला शव


दोस्तों ने शोर मचाया और स्थानीय नागरिकों को सूचना दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. कलामना, सुगतनगर, लकड़गंज और गंजीपेठ से दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. पृथ्वी को खोजने का प्रयास किया गया. अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रुकने ही वाला था कि फायरमैन श्री कृष्ण नरवटे ने पानी में कूदकर पृथ्वी के शव को बाहर निकाला. इस मामले में पुलिस ने अचानक मौत का मामला दर्ज किया है.