(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nagpur News: नागपुर में 25 साल के युवक के लिए वियाग्रा की गोलियां बनी जानलेवा, ओवरडोज से हुई मौत
Maharashtra के Nagpur में एक 25 साल के युवक के लिए वियाग्रा की गोलियों की ओवरडोज लेना जानलेवा साबित हुआ. पुलिस के मुताबिक शख्स की मौत हो गई है.
Nagpur News: नागपुर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थिर सौनेर के एक होटल में रविवार को एक 25 साल के शख्स की कथित तौर पर ‘वियाग्रा ओवरडोज’ (Viagra Overdose) की वजह से मौत हो गई. गौरतलब है कि पुलिस ने ये जानकारी दी है. मृतक की पहचान अजय पारटेकी के रूप में हुई है.
अचानक बेहोश हो गया था अजय
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक अजय रविवार की शाम को अपनी महिला मित्र के साथ सौनेर के केशव लॉज में गया था. यहां इंटरकोर्स के दौरान कथित तौर पर अजय गिर गया और बेहोश हो गया. वहीं अजय के अचानक बेहोश होने से लड़की ने फौरन उसके कॉमन फ्रेंड को फोन किया और पुलिस को भी खबर दी.
पुलिस को मृतक की जेब से मिली वियाग्रा की गोलियां
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अजय की बॉडी पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे. लेकि न उसकी जेब से पुलिस को वियाग्रा की गोलिया मिली. पुलिस को प्रथम दृष्टया संदेह है कि अजय की मौत वियाग्रा की गोलियों की ओवरडोज की वजह से हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें