(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nagpur News: नागपुर में भारी बारिश के बीच सांपों ने मचाया कोहराम, शहरी क्षेत्रो में बढ़ रहे सर्पदंश के मामले
नागपुर शहर में झमाझम बारिश के बीच सांपों को लेकर खतरा बढ़ गया है. दरअसल बरसाती सीजन में सांप अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
Nagpur News: नागपुर (Nagpur) में बारिश का सीजन शुरू होते ही लोगों को सांपों (Snakes) के काटने का डर सताने लगा है. दरअसल बारिश का मौसम आने के साथ ही सांप अपने बिलों से बाहर आ रहे हैं. गौरतलब है कि शहर के कई इलाकों में इन दिनों सांप मिलने की घटनाएं सामने आई हैं. शहर के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों पर गौर करें तो सर्पदंश के मामले भी बढ़ रहे हैं.
नागपुर से पिछले 30 दिनों में सर्पदंश के कितने मामले आए सामने
पिछले 30 दिनों में, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में 33 और इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGGMCH) में सर्पदंश के 33 मामले सामने आए हैं. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से कम से कम 23 मामले नागपुर शहर के थे.
बारिश के मौसम में सांप दिखाई देंगे
वहीं टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्पदंश हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष और संस्थापक प्रियंका कदम ने कहा कि यह "एक मिथक" है कि सांप जंगलों में रहते हैं. उन्होंने कहा कि, “कोबरा, क्रेट और रसेल वाइपर सभी मानव बस्तियों के करीब पाए जाते हैं. वहां इन जीवों को भोजन और आश्रय मिलता है. कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है, इसलिए आने वाले दिनों में सांप दिखाई देंगे." कदम ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और सांप विशेषज्ञों के साथ जून के अंतिम सप्ताह में नागपुर और चंद्रपुर में डॉक्टरों और नर्सों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया था. इस दौरान सर्पदंश पीड़ितों की जान बचाने के लिए सैकड़ों हेल्थ वर्कर्स को ट्रेंड किया गया.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की ये अपील
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक सेलोकर ने कहा कि, जहरीले सांप के काटे गए मरीज को अगर वक्त रहते सांप विरोधी जहर दे दिया जाए तो उसे बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "वैक्सीन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है." डॉ सेलोकर ने लोगों से अपील की है कि, "सर्पदंश के मामले में, यह पहचानने में अपना समय बर्बाद न करें कि सांप जहरीला था या नहीं, तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और डॉक्टरों को अपना केस संभालने दें.”
नागपुर संभाग में पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा कहां से आए सर्पदंश के मामले
वहीं डिविजनल हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले छह महीनों में नागपुर संभाग (279) में सर्पदंश के मामलों में सबसे ज्यादा गढ़चिरौली जिले (95) से केस आए है. संभाग में जनवरी से जून के बीच सर्पदंश से दो मौतें हुई हैं. ये मौतें गढ़चिरौली और गोंदिया में हुई थी. वहीं संभागीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि इस क्षेत्र में पर्याप्त सांप विरोधी जहर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: टीवी एक्ट्रेस की पर्शियन बिल्ली बैंडस्टैंड से हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR