Nagpur News: नागुपर में अगस्त के महीने में 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें Bank हॉलीडे की पूरी लिस्ट
अगस्त के महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं वहीं साप्ताहिक अवकाश भी हैं इस कारण नागपुर में कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर नागपुर में अगस्त में 10 दिन तक बैंक बंद रहेंगे
Nagpur Bank Holiday in August: नागपुर में अगस्त के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के मुताबिक, नागपुर सहित भारत के अलग-अलग हिस्सों में अगस्त 2022 में बैंक 18 दिनों तक बंद रहेंगे. यानी इस दौरान बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं नागपुर में अगस्त में 10 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
इन त्योहारों की वजह से बंद रहेंगे बैंक
गौरतलब है कि अगस्त के महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इस दौरान, देश भर के लोग द्रुक्पा त्शे-ज़ी, देशभक्त दिवस, मुहर्रम (आशूरा), रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष, जन्माष्टमी, श्री कृष्ण अष्टमी, श्रीमंत शंकरदेव की तिथि और संवत्सरी / गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी मनाएंगे. हालांकि इनमें से कुछ त्योहार हर राज्य में नहीं मनाए जाएंगे. इसलिए राज्य के उत्सव के अनुसार ही बैंक भी बंद रहेंगे.फिर भी, किसी भी असुविधा से बचने के लिए अगस्त में अपने बैंक संबंधी कामकाज निपटाने के लिए बैंक हॉलीडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.
नागपुर में 10 दिनों के लिए अगस्त में बैंक रहेंगे बंद
अगस्त के महीने में सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के बैंक नागपुर में 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे हालांकि,इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सभी अवसरों पर उपलब्ध रहेगी. बता दें कि पूरे भारत में त्योहारों के उत्सवों के साथ-साथ साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण, बैंक अगस्त में 31 दिनों में से कम से कम 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे.
अगस्त 2022 के महीने के लिए बैंक हॉलीडे की लिस्ट
- 1 अगस्त: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 अगस्त: महीने का पहला रविवार.
- 8 अगस्त: मुहर्रम (आशूरा) के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 अगस्त: मुहर्रम (आशूरा) के अवसर पर नागपुर, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 अगस्त: रक्षा बंधन पर अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 अगस्त: कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन यहां रक्षा बंधन मनाया जाएगा.
- 13 अगस्त: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इम्फाल में बैंकों को देशभक्त दिवस के अवसर पर बंद रहने के लिए सूचीबद्ध किया गया है, देश के अन्य हिस्सों में भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है.
- 14 अगस्त: महीने का दूसरा रविवार.
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर नागपुर सहित देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
- 16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के अवसर पर नागपुर, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 अगस्त: अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर के बैंक जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे.
- 20 अगस्त : हैदराबाद में श्री कृष्ण अष्टमी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 21 अगस्त: महीने का तीसरा रविवार.
- 27 अगस्त : महीने का चौथा शनिवार.
- 28 अगस्त: महीने का चौथा रविवार.
- 29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
- 31 अगस्त: संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के अवसर पर नागपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें