Nagpur News: नागपुर में साइबर स्पेस की कड़ी निगरानी करेगी Cyber Hawks टीम, जानिए कैसे करेगी काम
नागपुर पुलिस ने साइबर स्पेस की निगरानी के लिए एक टीम बनाई है. इस टीम में 30 प्राइवेट इंफ्लुएंसर को शामिल किया गया है जो सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखेगी और कुछ आपत्तिजनक मिलने पर पुलिस को सूचित करेगी.
![Nagpur News: नागपुर में साइबर स्पेस की कड़ी निगरानी करेगी Cyber Hawks टीम, जानिए कैसे करेगी काम Nagpur News: Cyber Hawks team of police to closely monitor cyber space in Nagpur, know how it will work Nagpur News: नागपुर में साइबर स्पेस की कड़ी निगरानी करेगी Cyber Hawks टीम, जानिए कैसे करेगी काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/90551dffd702e3d5cc2b570967f98dd1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur News: नागपुर में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ कंटेंट पोस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में शहर की पुलिस ने साइबर स्पेस की निगरानी रखने के लिए एक नई पहल शुरू की है. दरअसल शहर के पुलिस प्रमुख अमितेश कुमार (City Police Chief Amitesh Kumar) ने साइबर सेल (Cyber Cell) और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट के प्रयासों को सफल बनाने के लिए एक साइबर हॉक्स (Cyber Hawks) नाम से प्राइवेट इंफ्लुएंसर की टीम बनाई है. ये टीम पुलिस की मदद के लिए वॉलंटियर के तौर पर साइबर स्पेस में पेट्रोलिंग fकरेगी.
साइबर हॉक्स टीम बनाने का क्या है मकसद?
गौरतलब है कि नफरत भरे पोस्ट को लेकर उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं के मद्देनजर में इस टीम को गठित करने पर विचार किया गया था. वहीं कुमार ने दावा किया कि इसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, "चाहे वह रेव पार्टियां हों या ऑनलाइन प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट, हमारे साइबर हॉक मुझे सभी के बारे में अलर्ट करेंगे."
30 टॉप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की है टीम
बता दे कि लगभग 30 टॉप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने कुमार के साथ काम करने पर सहमति दी है, शुरुआत में सीपी ने इस फोर्स को खुद मार्शल करने का फैसला किया है.पिछले हफ्ते एक बैठक के बाद, कुमार और साइबर हॉक्स टीम ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया है. इस संबंध में सीपी ने कहा, "प्रक्रिया और कार्यात्मक तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है, लेकिन मूल ध्यान कट्टरपंथी विचारों को फैलाने या सामाजिक अशांति फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकना है."
कैसे काम करेगी टीम
पुलिस चीफ ने ऑनलाइन ड्रग पेडलर्स, हथियार डीलरों और ऐसे असामाजिक मास्टरमाइंडों पर नजर रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया है. वहीं सीपी ने कहा कि साइबर हॉक्स इंफ्लुएंसर या सदस्यों की पहचान का खुलासा नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, “हमारी टीम असामाजिक तत्वों को स्निफ करेगी, अलर्ट मिलने के बाद, पुलिस कार्यभार संभाल लेगी.”
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)