Nagpur Water Supply Affected: आधे से ज्यादा नागपुर में 24 अगस्त, बुधवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. यानी नागपुर में कल पेयजल संकट रहेगा. दरअसल महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Electricity Transmission Company Limited) ने गोधनी पेंच IV खैरी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में चार घंटे बिजली बंद करने का फैसला किया है. इस कारण नागपुर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. 


क्यों नहीं आएगा नागपुर में कल पानी
ऑरेंज सिटी वाटर ने एक रिलीज में मेंशन किया है कि प्यूरिफिकेशन प्रक्रिया बंद होने के कारण नारा ईएसआर, नारी ईएसआर, जरीपटका ईएसआर, धंतोली ईएसआर, लक्ष्मी नगर (न्यू) ईएसआर, ओंकार नगर 1&2, महलगी नगर, श्री नगर, हुडकेश्वर और नरसाला गांव के आठ कमांड क्षेत्रों में प्लांट से पानी की आपूर्ति संभव नहीं होगी.


नारा ईएसआर में कौन से एरिया में नही आएगा पानी
नारा ईएसआर की निर्मल सोसाइटी, अराधना कॉलोनी, शंभू नगर, शिवगिरी लेआउट, नूरी कॉलोनी, तावक्कल सोसाइटी, आर्या नगर, ओम नगर, नारा गांव, वेलकम सोसाइटी, देवी नगर और प्रीति सोसाइटी में बुधवार 24 अगस्त को पेयजल की सप्लाई नहीं होगी.


नारी ईएसआर की इन कॉलोनियों में नहीं आएगा पानी
नारी ईएसआर के भीम चौक, एचयूडीसीओ कॉलोनी, नागार्गुन कॉलोनी, कस्तूरबा नगर, कुकरेजा नगर, मार्टिन नगर, विश्वास नगर, खुशी नगर, एलआईजी और एमआईजी कॉलोनी, सुगत नगर, कबीर नगर, कपिल नगर, कामगर नगर, रमाई नगर, दिक्षित नगर, सनयाल नगर, चैतन्य नगर, सहयोग नगर, मानव नगर शिंदे नगर, राजगृह नगर, लनहानुजी नगर में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.इनके अलावा कई अन्य कमांड क्षेत्रों की सोसाइटियों और कॉलोनियों में कल पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: नागपुर नगर निगम के पास 17 ई बसें लेकिन सिर्फ तीन ही हैं ऑपरेशनल, जानिए क्या है वजह


RTMN Exam Cancelled: नागपुर यूनिवर्सिटी ने 21 अगस्त की अपनी सभी परीक्षाएं की रद्द, जानिए अब कब होंगे एग्जाम