Nag Panchami 2022: नागपुर जिले में दो अगस्त को यानी आज नागपंचमी (Nag Panchami) मनाई जा रही है. इस दौरान कुछ लोग सांपों (Snakes) को पकड़कर ले जाते हैं और उन्हें हानि भी पहुंचाते हैं. ऐसे में वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि नाग पंचमी के दिन सपेरे या कोबरा ले जाने वाले व्यक्ति के बारे में फौरन सूचना दें.


कुछ लोग सापों को पहुंचाते हैं नुकसान
दरअसल कुछ लोग इस दिन नागों को ले जाते हैं और उन्हें दूध पिलाने के लिए घर-घर जाकर दूध मांगते हैं. सांपों के लिए दूध प्राकृतिक भोजन नहीं है और वे इसका सेवन नहीं करते हैं. हालांकि, कुछ लोग अंधविश्वास के शिकार हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति बिलों से सांपों को पकड़ते हैं और तस्करी के दौरान उनके निवास स्थान को नुकसान पहुंचाते हैं या उन्हें घायल करते हैं.  


लोग इन नंबरों पर कर सकते हैं वन विभाग को सूचित
वन विभाग ने नागरिकों को सूचना देने के लिए फोन नंबर भी जारी किया है. लोग वन विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 या ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर 0712-2515306 पर संपर्क कर सकते हैं. नागपुर के उप वन संरक्षक डॉ भरत सिंह हाड़ा ने सोमवार को कहा था कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत सांपों को चोट पहुंचाना या उन्हें खतरे में डालना अपराध है.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: नागपुर के GMCH में आवारा कुत्तों का आतंक, एक हफ्ते में 5 डॉक्टरों पर किया हमला


Nagpur Covid-19: नागपुर से राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज, नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की रही संख्या