IIT Nagpur New BTech Courses: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), नागपुर ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से चार नए बीटेक कोर्स शुरू किए हैं. संस्थान ने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ईसीई) स्ट्रीम के लिए नए बीटेक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. नए लॉन्च किए गए कोर्सेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स शामिल हैं. इसके साथ ही आईआईआईटी नागपुर ने भी इस साल से बीटेक उम्मीदवारों के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है.
सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और एनालिटिक्स कोर्स बीटेक सीएसई स्ट्रीम के तहत लॉन्च किए जा रहे हैं, जबकि इंटरनेट ऑफ थिंग्स कोर्स बीटेक ईएसई स्ट्रीम के तहत लॉन्च किया जा रहा है. इसके साथ ही IIIT नागपुर में चार नए बीटेक कोर्सेज शुरू होने के साथ ही 264 सीटें भी बढ़ा दी जाएंगी. पहले बीटेक सीएसई स्ट्रीम के लिए कुल 223 सीटें थीं और बीटेक ईएसई स्ट्रीम के लिए 150 सीटें थीं. गौरतलब है कि पिछले साल, IIIT नागपुर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में 214 सीटें बढ़ाई थीं, जो अब बढ़कर 421 हो गई हैं, और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग में 133 सीटें बढ़ाई थीं जो अब 216 हो गई हैं.
कितनी फीस देनी होगी
जो उम्मीदवार आईआईआईटी नागपुर से बीटेक कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें शैक्षणिक सत्र के लिए प्रथम वर्ष के शुल्क के रूप में कुल 2,47,000 रुपये का भुगतान करना होगा. 2022-23। संस्थान प्रत्येक सेमेस्टर के लिए एक सेमेस्टर शुल्क के रूप में 1,23,500 रुपये लेगा.
Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 6 नए जज, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 67