नागपुर: गुरुवार शाम एमएलसी चंद्रशेखर बावनकुले (MLC Chandrashekhar Bawankule) ने ट्वीट कर कहा था कि गोंदिया के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल (Vinod Agrawal) भाजपा में शामिल हो गए हैं जिसके बाद एक मिनी-पॉलिटिकल ड्रामा क्रिएट हो गया था. हालांकि बावनकुले के ट्वीट के घंटों बाद, विधायक विनोद अग्रवाल ने भगवा रैंक में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपनी पूर्व पार्टी को समर्थन देने का वादा किया थाय


निर्दलीय विधायक अग्रवाल ने बीजेपी में शामिल होने से किया इंकार
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अग्रवाल ने कहा, "मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुआ हूं, हालांकि सभी जानते हैं कि मैं पहले भगवा पार्टी का हिस्सा रहा हूं. मैंने सिर्फ पार्टी को अपना समर्थन देने का वादा किया क्योंकि मैं भाजपा की विचारधारा में विश्वास करता हूं और नेताओं पर भरोसा करता हूं.


2014 में अग्रवाल ने भाजपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव
अग्रवाल ने कहा कि एक निर्दलीय विधायक होने के नाते, किसी अन्य पार्टी में शामिल होने से उनकी राज्य विधानसभा की सदस्यता रद्द हो जाएगी. बता दें कि 2014 में, अग्रवाल ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव के कारण, वह कुछ हजार वोटों से हार गए थे. अग्रवाल ने कहा कि, “2019 में, मुझे टिकट नहीं मिला था.इसलिए, मैंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा और जीता.” उस समय, अग्रवाल ने चुनावी मानदंडों का पालन करने के लिए भाजपा की अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.


एमएलसी परिनय फुके ने भी अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की थी
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बावनकुले के अलावा, एमएलसी परिनय फुके ने भी पुष्टि की थी कि अग्रवाल पार्टी में शामिल हो गए है. बता दें कि बावनकुले ने अग्रवाल के बारे में गुरुवार शाम का ट्वीट पोस्ट करते हुए देवेंद्र फडणवीस के साथ अग्रवाल की एक तस्वीर ट्वीट की थी. हालांकि बाद में गोंदिया विधायक ने स्पष्ट किया कि "कुछ भ्रम रहा होगा." वहीं अग्रवाल ने कहा, "वह तस्वीर सिर्फ मेरे द्वारा भाजपा को समर्थन देने के लिए है."


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने अगले तीन दिनों के लिए जारी किया 'येलो अलर्ट'


Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोविड-19 के मामलों में 50% उछाल, पिछले 24 घंटे में 2479 नए केस दर्ज, एक की मौत