Nagpur News: नागपुर में बिग बास्केट और बालाजी ट्रांसपोर्ट पर MPCB का छापा, 14 सौ किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त
प्रतिबंध के बावजूद नागपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. बीते दिन एमपीसीबी की टीम ने शहर में दो कंपनियों पर छापमारी कर काफी मात्रा में सिगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त किया है.
Nagpur News: पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा हुआ है. वहीं इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) की एक टीम ने भी गुरुवार को नागपुर में टाटा संस के बिग बास्केट के एक गोदाम से 200 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) वस्तुओं का स्टॉक जब्त किया. गौरतलब है कि एमपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी एएम करे के नेतृत्व में टीम ने वाडी में बिग बास्केट के गोदाम पर छापेमारी की थी.
टीम ने 200 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्त
मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक एमपीसीबी की टीम ने 200 किलो ईयरबड्स, कचरा बैग और स्ट्रॉ जब्त किया है. वहीं एमपीसीबी के उप क्षेत्रीय अधिकारी (एसआरओ) आनंद कटोले ने कहा, "यह काफी हैरान कर देने वाली बात है कि टाटा एंटरप्राइजेज जैसी कॉरपोरेट कंपनियां एसयूपी प्रतिबंध की अनदेखी कर रही है और वे बैन के 20 दिनों के बाद भी ऐसी प्लास्टिक की वस्तुओं को ऑनलाइन बेच रही हैं." काटोले ने कहा कि “हमने गोदाम से प्लास्टिक के सामान जब्त किए हैं और कंपनी को नोटिस दिया है. कोई अन्य कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि इसे प्रतिबंधित स्टॉक के निपटान के लिए समय दिया जाएगा. ”
एमपीसीबी ने बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर भी की छापेमारी
वहीं एक और छापेमारी में एमपीसीबी की टीम ने गुरुवार को बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी, खडगांव रोड, वाडी से 1,200 किलोग्राम एसयूपी जब्त किया है. टीम ने एसयूपी से बने प्लास्टिक के चम्मच और कटलरी का सामान जब्त किया है.
एमपीसीबी ने नागपुर में अब तक सात छापे मारे हैं
बता दे कि सिंगल यूज प्लास्टिर पर बैन लागू होने के बाद से एमपीसीबी नागपुर और उसके आसपास नियमित छापेमारी कर रहा है. एमपीसीबी ने नागपुर में अब तक सात छापे मारे हैं जिसमें उसने तीन टन एसयूपी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: 5 दिनों से ‘हाई पावर ट्रांसमिशन टावर’ पर फंसे हुए हैं 7 लंगूर, निकालने की कोशिशें जारी