Nagpur News: नागपुर नगर निगम (Nagpur Municipal Corporation) के पास 17 ई-बसें (e-Buses) हैं बावजूद इसके निगम, शहर की सड़कों पर सभी इको-फ्रेंडली बसों को चलाने में विफल रहा है. दरअसल ऐसा इसलिए हैं क्योंकि वाडी (Wadi) में एक चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) डेवलेप होना अभी बाकी है. एनएमसी (NMC) के परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के लिए सभी बुनियादी ढांचे को पूरा कर लिया गया है, लेकिन वाडी डिपो को अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला है. उन्होंने कहा, "15 अगस्त को आपली बस बेड़े में शामिल 17 ई-बसों में से एनएमसी वर्तमान में केवल तीन ई-बसों का संचालन कर रही है."
वाडी डिपो में बिजपी कनेक्शन के लिए किया जा चुका है भुगतान
शहर की सड़कों पर दौड़ रही तीनों ई-बसों को इसके वर्धमान नगर (Wardhman Nagar) चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि वाडी डिपो को इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण करने वाली हैदराबाद की कंपनी एवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है. डिपो के लिए आवश्यक सभी बुनियादी ढांचे को पूरा कर लिया गया है. यहां तक कि एक ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया है और एनएमसी ने बिजली आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल को 3.20 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया है.
अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाने का काम बचा है
उन्होंने बताया कि अब केवल भूमिगत बिजली के तार बिछाने का काम बाकी है, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि ये 17 ई-बसें ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड से मंगवाई गई 40 इलेक्ट्रिक बसों का हिस्सा हैं. शेष 23 बसों की डिलीवरी अगले महीने तक कर दी जाएगी क्योंकि कंपनी ने आश्वासन दिया है कि एनएमसी उन्हें सितंबर के अंत तक आपली बस बेड़े में शामिल कर सकती है.
वर्तमान में, एनएमसी महिलाओं के लिए केवल 6 ई-बसों का संचालन कर रहा है और इन बसों से प्रति किमी कमाई लगभग 16 रुपये है. हालांकि, तीन नई बसों से प्रति किलोमीटर कमाई 22 रुपये से 25 रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें