Nagpur News: ट्रैफिक पुलिस ने 1 महीने के लिए 'ऑन-स्ट्रीट पे एंड पार्क' की दी मंजूरी, जानिए कौन-कौन सी हैं साइट्स
नागपुर की ट्रैफिक पुलिस ने एक महीने के ट्रायल बेसिस पर एनएमसी को सड़कों पर पे एंड पार्क की अनुमति दे दी है. इसके लिए आठ साइटों को मंजूरी दी गई है.
Nagpur News: नागपुर में ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम (NMC) को एक महीने के लिए एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर ‘ऑन-स्ट्रीट पे और पार्क’ शुरू करने की मंजूरी दे दी है. डीसीपी (ट्रैफिक) सारंग अवध के कार्यालय ने दो स्ट्रेच्स- बोले पेट्रोल पंप स्क्वायर से लॉ कॉलेज स्क्वायर और इंदौरा चौक से कमल टॉकीज चौक को रिजेक्ट करते हुए, ऑन-स्ट्रीट पार्किंग के लिए आठ साइटों को मंजूरी दी है.
किन आठ साइट्स को दी गई है मंजूरी
जिन आठ साइट्स को अनुमति दी गई है उनमें भजीमंडी चौक से ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल चौक, लक्ष्मीभुवन चौक से राम नगर रोटरी, डॉ. पंजाबराव देशमुख चौक से वीसीए स्टेडियम चौक, एनएमसी जोन-4 स्क्वायर से कांग्रेस नगर टी-प्वाइंट, टेलीफोन एक्सचेंज चौक से छपरू नगर चौक, जंगल चौक से टेलीफोन एक्सचेंज स्क्वायर, मेडिकल चौक से कामगार बिल्डिंग चौक और मेडिकल चौक से क्रीड़ा चौक है. ये नोटिफिकेशन 20 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. बता दें नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ट्रायल पीरियड की समीक्षा के बाद ही विस्तार दिया जाएगा.
कमर्शियल बिल्डिंग की स्थिति की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है
वहीं एनएमसी के यातायात विभाग को पे एंड पार्क योजनाओं के लिए चिन्हित स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ कमर्शियल बिल्डिंग की स्थिति की जानकारी देने को भी कहा गया है. बता दें कि इस साल मई में, एनएमसी यातायात विभाग ने डीसीपी (यातायात) को शहर भर में 10 हिस्सों में ऑन-स्ट्रीट पार्किंग शुरू करने के लिए एक अधिसूचना जारी करने के लिए कहा था. ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित हिस्सों का अध्ययन किया और अधिसूचना जारी की है.
बोले पेट्रोल पंप स्क्वायर से लॉ कॉलेज स्क्वायर क्यों रिजेक्ट हुआ स्ट्रेच
गौरतलब है कि बोले पेट्रोल पंप स्क्वायर से लॉ कॉलेज स्क्वायर तक के स्ट्रेच को इसलिए रिजेक्ट किया गया है क्योंति एनएचएआई ने अमरावती रोड पर एक फ्लाईओवर की योजना बनाई है. इंदौरा चौक और कमल चौक के बीच एक स्ट्रेक के रिजेक्ट करने पर, एक यातायात पुलिस ने कहा कि यह पहले से ही एक पतली सड़क है और सड़क पर पे और पार्किंग की अनुमति देने से कैरिजवे कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें