Nagpur News: नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है. यहां चार से पांच डॉक्टरों पर आवारा कुत्तों ने अस्पताल परिसर में ही हमला कर दिया. रविवार को भी डॉक्टर पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि चार कुत्तों ने एक रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला कर दिया था जिसके बाद उन्हें फैसिलिटी के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा.
40 से 50 कुत्ते परिसर में देखे जा रहे हैं
महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) की जीएमसीएच इकाई के अध्यक्ष डॉ सजल बंसल ने पीटीआई को बताया कि प्रीमियर मेडिकल फैसिलिटी कई दिनों से आवारा कुत्तों के खतरे का सामना कर रही है, जिसमें 40 से 50 कुत्ते परिसर में देखे जा रहे हैं.
पिछले हफ्ते से चार से पांच बार कुत्ते कर चुके हैं हमला
बंसल ने कहा, "छात्रावास कैंटीन की पार्किंग में शाम को इन कुत्तों ने एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला किया था. उस पर काटने के कई घाव मिले हैं और वह आईसीयू में है. पिछले हफ्ते से ऐसी चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं."
एमएआरडी ने काम बंद करने की धमकी दी है
वहीं जीएमसीएच प्रशासन ने इस मुद्दे के बारे में नागपुर नगर निगम को सूचित किया था, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं जीएमसीएच में आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर एमएआरडी ने काम बंद करने की धमकी दी है
ये भी पढ़ें
Nagpur News: नागपुर में दर्दनाक हादसा, अंडरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर डूबा 12 साल का बच्चा
Murder in Nagpur: दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या से हिला नागपुर, पुराना विवाद बना मर्डर की वजह!