Nagpur News: नागपुर के एक स्कूल में एक छात्र को शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने मामला सामने आया है. पीड़ित स्टूडेंट की मां ने इस संबंध में कपिल नगर पुलिस थाने में स्कूल और उसके टीचर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि स्कूल के डायरेक्टर ने छात्र की मां द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया है.


बच्चे ने मां से टीचर के थप्पड़ मारने की शिकायत की थी


पीड़ित छात्र की मां सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसने अपने 7 साल के बेटे का कामगार नगर क्षेत्र के ब्लॉसम स्कूल में एडमिशन कराया था. महिला की  शिकायत के अनुसार स्कूल के पहले दिन (20 जून) को उसका बेटा रोता हुआ घर आया और उसने उसे बताया कि टीचर ने उसे थप्पड़ मारा था, अगले दिन वह स्कूल गई और उस टीचर से मिली. लेकिन शिक्षक ने साफ मना कर दिया कि उसने बच्चे को नहीं मारा था.


महिला ने स्कूल के खिलाफ गूगल पेज पर डाल दिया था रिव्यू


इसके हाद महिला ने स्कूल की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसने देखा कि टीचर ने दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट के बीच उसके बेटे को थप्पड़ मारा था. महिला के बेटे ने मैथ्स की जगह क्राफ्ट बुक ले ली थी जिसके बाद टीचर ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया था बाद में टीचर ने खुद से बात कबूली थी. . इसके बाद स्कूल ने छात्र का सेक्शन बदलने का भरोसा भी दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो महिला ने स्कूल को ईमेल लिखा और स्कूल के गूगल पेज पर रिव्यू भी डाल दिया.


स्कूल ने बच्चे को क्लासरूम में जाने की इजाजत नहीं दी


इसके बाद महिला को स्कूल से कॉल आई. महिला ने अब अपने बच्चे को उसके पिता के साथ स्कूल भेजा लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्र को क्लासरूम में जाने नहीं दिया. एडमिनिस्ट्रेशन ने शर्त रखी कि जब तक महिला अपना रिव्यू डिलीट नहीं कर देती है तब तक उसके बच्चे को क्लास में नहीं जाने दिया जाएगा. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी तब जाकर उसके बेटे को क्लास में एंट्री दी गई.


महिला ने स्कूल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की वजह से छात्र काफी डर गया और उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया. इसके बाद महिला ने उसका स्कूल बदलकर ऑनलाइन कर दिया. लेकिन ब्लूसम स्कूल ने फीस वापस करने से इंकार कर दिया जिसके बाद महिला ने कपिल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. महिला द्वारा पुलिस को दी गई फुटेज में साफ देखा जा सकता है टीचर ने छात्र को थप्पड़ मारा था लेकिन वह ज्यादा तेज नहीं था.


स्कूल के डायरेक्टर ने कहा टीचर ने नहीं मारा थप्पड़


वहीं इस मामले को लेकर स्कूल के डायरेक्टर अनूप शाह ने कहा कि छात्र को थप्पड़ नहीं मारा गया था. टीचर ने सिर्फ उसे हल्के से छुआ था लेकिन पैरेंट्स ने इसका काफी इश्यू बना दिया. उन्होंने दावा किया कि स्कूल में किसी छात्र की पिटाई नहीं की जाती है. डायरेक्टर ने आगे कहा कि, “ छात्र के माता-पिता माफी की मांग कर रहे हैं लेकिन जब हमने कुछ गलत किया ही नहीं है तो हम माफी क्यों मांगे.”


ये भी पढ़ें


Nagpur News: नागपुर में 13 महीने के बच्चे का हुआ लीवर ट्रांसप्लांट, जानिए-16 घंटे तक चली सर्जरी में कैसे बचाई गई मासूम की जान