Nagpur News: कार टोइंग का विरोध करना सिक्योरिटी गार्ड को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिकर्मी ने जड़ा थप्पड़, Video वायरल
नागपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ रसीजद करता नजर आ रहा है.
Nagpur News: नागपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के तिरंगा चौक पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार टोइंग का विरोध कर रहे एक सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारने को लेकर काफी नाराजगी भी जाहिर की जा रही है.
क्या है मामला
दरअसल मामला कुछ यूं है कि शहर के सक्करदार इलाके के तिरंगा चौक के एक होटल के सामने एक बाइक खड़ी हुई थी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की टोइंग वैन बाइक उठाकर ले जाने लगी तो होटल के सुरक्षा गार्ड ने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड के बीच काफी बहस भी हो गई और फिर पुलिसकर्मी ने सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ रसीद कर दिया. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यूजर्स घटना पर जता रहे नाराजगी
वायरल हो रही क्लिप में ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ट्रैफिक पुलिस की दादागिरी की काफी आलोचना कर रहे हैं.
ट्रैफिक विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?
वहीं इस मामले को लेकर सक्करदरा ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयेश भंडारकर ने कहा कि अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे को सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. सुरक्षा गार्ज ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया था. उसे इसका अधिकार नहीं है. बाद में सुरक्षा गार्ड ने लिखित में माफी भी मांगी.
ये भी पढ़ें