Nagpur News: नागपुर में डेढ़ साल की मासूम बच्ची ने पिया मच्छर मारने का लिक्विड, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
Nagpur: रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे छोटी बच्ची रिद्धि बेडरूम में खेल रही थी, उसे मच्छर भगाने की बोतल मिली. मुंह में डालते ही वह बेहोश हो गई.
![Nagpur News: नागपुर में डेढ़ साल की मासूम बच्ची ने पिया मच्छर मारने का लिक्विड, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत Nagpur One and a half year old girl drank mosquito repellent liquid died in hospital Nagpur News: नागपुर में डेढ़ साल की मासूम बच्ची ने पिया मच्छर मारने का लिक्विड, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/dad5c13b5b98213dfaeab534460683a91676368137207208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur News: नागपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक डेढ़ साल की बच्ची के मुंह में मॉस्किटो रिपेलेंट की बोतल डालने से उसकी मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नागपुर के सक्करदरा इलाके में हुई है. मृत बच्ची का नाम रिद्धि दिनेश चौधरी है. रिद्धि खेलते-खेलते मुंह में मॉस्किटो रिपेलेंट की बोतल डालकर बेहोश हो गई. एक घंटे बाद जब उसकी मां बेडरूम में आई तो इस बात का पता चला, जिसके बाद उसके पिता ने रिद्धि को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन दो घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे छोटी बच्ची रिद्धि बेडरूम में खेल रही थी, उसे मच्छर भगाने की बोतल मिली. मुंह में डालते ही वह बेहोश हो गई. एक घंटे बाद उसकी मां बेडरूम में आई तो घटना का पता चला. उसके पिता ने रिद्धि को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन दो घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई. सक्करदरा पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत दर्ज की है.
हाल ही में 9 साल की बच्ची की पेपर लिखने के दौरान हुई मौत
हाल ही में महाराष्ट्र में 9 साल की बच्ची की परीक्षा पेपर लिखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अनन्या रोज की तरह पेपर हल करने स्कूल आई और आधा पेपर भी हल किया लेकिन पेपर लिखते समय अनन्या को अचानक दौरा पड़ गया और उसके हाथ-पैर मुड़ गये. तभी क्लास टीचर्स अनन्या को लेकर स्कूल से अस्पताल की तरफ निकल गए. कुछ देर बाद शिक्षक अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अनन्या की मौके पर ही मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि अनन्या को अचानक ब्रेन हैमरेज का स्ट्रोक हुआ था. अनन्या की मौत से उसके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)