Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में सोमवार को हिंगना इलाके में पुलिस ने एक फॉर्महाउस में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में युवा लड़के और लड़कियों को शराब (Liquor) पीते हुए पाया. पुलिस के मुताबिक फॉर्महाउस में युवक-युवतियां नशे में चूर होकर पार्टी कर रहे थे. गौरतलब है कि छापेमारी रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हुई थी. पुलिस की इस रेड के बाद ही हिंगना थाने के सीनियर इंस्पेक्टर बलिराम परदेशी का शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Police Commissioner Amitesh Kumar) ने तबादला कर दिया.
फॉर्महाउस पर आबकारी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए युवक-युवती
पुलिस ने कहा कि,”डोंगरगांव के खसरामारी के एक फार्महाउस में युवक-युवतियों द्वारा पार्टी किए जाने की सूचना मिली थी. जोन III के डिप्टी कमिश्नर गजानन राजमाने ने रेड डालने का आर्डर जारी किया था. जब फॉर्महाउस पर छापा मारा गया तो हमने पाया कि रात 11.30 बजे के बाद भी लोग तेज म्यूजिक पर नाच रहे थे और आबकारी नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा था."
पुलिस ने छापेमारी के दौरान लाखों की शराब जब्त की
पुलिस ने बताया कि, " फॉर्महाउस पर की गई छापेमारी के दौरान10 लाख रुपये की शराब और अन्य सामान जब्त किया गया है. हमने मामला दर्ज किया है और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है."
ये भी पढ़ें