Nagpur Rain: नागपुर (Nagpur) में भी मानसून की झमाझम बरसात हो रही है. शहर में मंगलवार को भी भारी बारिश दर्ज की गई. गौरतलब है कि मंगलवार को नागपुर में 6.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक शहर में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए तैयार रहने का भी निर्देश दिया है.
वहीं बता दें कि सोमवार को नागपुर में संभवत: इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दरअसल सोमवार को 24 घंटे की अवधि में कुल 40.1 मिमी बारिश हुई थी.
नागपुर सहित कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना
हालांकि क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के अधिकारियों के अनुसार अभी तक नागपुर शहर में बारिश ने कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बारिश 9 जुलाई को 100.3 मिमी दर्ज की गई थी. वहीं 2020 में सबसे ज्यादा बारिश 15 जुलाई को 100.8 मिमी दर्ज की गई थी. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नागपुर, चंद्रपुर और यवतमाल सहित विदर्भ के कुछ जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ अन्य जिलों में मध्यम और रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड रिस्क अलर्ट किया जारी
इस बीच IMD ने अगले 24 घंटों में विदर्भ क्षेत्र के लिए एक फ्लैश फ्लड रिस्क (FFR) स्टेटमेंट भी जारी किया है. जिसके बाद नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की एक-एक टीम बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नागपुर में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें