Nagpur Rain: नागपुर शहर (Nagpur) में भी काले मेघा ने डेरा डाल लिया है. गौरतलब है कि मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक विदर्भ के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, चंद्रपुर और गढ़चिरौली शुक्रवार को 'ऑरेंज अलर्ट' (Orange Alert) पर हैं, यानी दोनों जिलों में 'भारी से बहुत भारी' बारिश होने की संभावना है. वहीं अमरावती, गोंदिया, भंडारा और नागपुर में भी शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है.
नागपुर (Nagpur) में आज गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना
गढ़चिरौली और चंद्रपुर में जहां गुरुवार को भी भारी बारिश हो सकती है तो वहीं नागपुर में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथहल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बुधवार को नागपुर में रात 8.30 बजे तक 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. जिसके बाद शहर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो सामान्य पारा स्तर से लगभग दो डिग्री अधिक था. वहीं ब्रम्हापुरी में सबसे कम अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सिरोंचा में 57 मिमी बारिश के साथ गढ़चिरौली सबसे गर्म रहा.
नागपुर में कितने फीसदी कम हुई है बारिश
मानसून आने के बावजूद अभी तक विदर्भ के वाशिम और यवतमाल में सबसे ज्यादा बारिश की कमी क्रमश: 33 प्रतिशत और 31 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं नागपुर में 3% कम बारिश हुई है जबकि अमरावती और वर्धा में 8% वर्षा की कमी है.
ये भी पढ़ें