Nagpur News:  नागपुर के लता मंगेशकर अस्पताल ( Lata Mangeshkar Hospital) और एनकेपी साल्वे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NKP Salve Institute of Medical Sciences) में फुलटाइम मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे 140 से ज्यादा इंटर्न डॉक्टर (Intern Doctors) दो महीने से स्टाइपेंड ना मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं. गौरतलब है कि इन इंटर्न को रोज 100 रुपये का स्टाइपेंड मिलता है.


सम्मानजनक स्टाइपेंड चाहते हैं हड़ताली इंटर्न डॉक्टर्स
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में इंटर्न का नेतृत्व करने वाले आशुतोष अडे ने कहा, "हम केवल एक सम्मानजनक स्टाइपेंड चाहते हैं."उन्होंने कहा कि, “हम नारे नहीं लगा रहे हैं, न ही मरीजों के ट्रीटमेंट में कोई परेशानी खड़ी कर रहे हैं. हालांकि हमने अभी-अभी अपनी सेवाएं वापस ली हैं और पूरी तरह से शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं.”


MBBS की डिग्री के बाद भी सिर्फ मिलता है 3 हजार रुपये स्टाइपेंड
इंटर्न डॉक्टर का कहना है कि एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद भी उन्हें प्रति माह सिर्फ 3,000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलते हैं जोकि काफी अपमानजनक है. अडे ने कहा, "यहां तक ​​कि दिहाड़ी मजदूरों और अकुशल मजदूरों को भी इससे ज्यादा मिलता है." उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रबंधन को पत्र, रिमाइंडर और अल्टीमेटम भेजने के हर जरूरी कदम का पालन किया है.


वहीं टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज के डीन डॉ काजल मित्रा ने कहा कि प्रबंधन समितियां निजी मेडिकल कॉलेजों में स्टाइपेंड तय करती हैं. वहीं हड़ताली इंटर्न बताया कि एलएमएच ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ आशीष देशमुख ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की और उनसे हड़ताल वापस लेने की अपील की थी, लेकिन इंटर्न कुछ लिखित आश्वासन चाहते हैं.


एमबीबीएस पूरा करने के बाद 12 महीने की इंटर्नशिप होती है अनिवार्य
बता दें कि किसी भी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पूरा करने के बाद 12 महीने की इंटर्नशिप अनिवार्य है. इंटर्नशिप एक ट्रेनिंग प्रोग्राफ को रेफर करता है जिसमें एक एमबीबीएस ग्रेजुएट चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल के वास्तविक अभ्यास को संचालित करने के तौर-तरीकों को सीखता है. हालांकि, एमबीबीएस इंटर्नशिप का वेतन कॉलेज से कॉलेज या अस्पताल से अस्पताल में भिन्न होता है. महाराष्ट्र में, जीएमसी इंटर्न को 11,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलता है, एम्स में उन्हें 23,500 रुपये मिलते हैं. वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों में, अमरावती में पीडीएमसी में इंटर्न को प्रति माह 7,000 रुपये मिलते हैं.


ये भी पढ़ें


Nagpur Water Supply: आधे नागपुर में 24 अगस्त को पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, जानिए- किन-किन इलाकों में नहीं आएगा पानी


Nagpur News: नागपुर नगर निगम के पास 17 ई बसें लेकिन सिर्फ तीन ही हैं ऑपरेशनल, जानिए क्या है वजह