Nagpur Shivsena News: महाराष्ट्र में छिड़े सियासी घमासान के बीच नागपुर में शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ताओं ने सीताबर्डी के एक मंदिर में महाआरती की और असंतुष्ट खेमे के विधायकों के पार्टी में लौटने की प्रार्थना की. शिवसेना के जिलाध्यक्ष किशोर कुमेरिया के नेतृत्व में ‘महा आरती’ की गयी. उन्होंने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना की कि ‘‘बागी विधायकों को सद्बुद्धि आए’’ और महा विकास आघाड़ी सरकार की समस्याएं जल्द खत्म हो जाएं.
उद्धव ठाकरे को इस समस्या से निपटने की शक्ति मिले- शिवसेना नेता
शिवसेना के जिलाध्यक्ष किशोर कुमेरिया ने कहा, ‘‘हमने भगवान से प्रार्थना की कि बागी विधायकों को सद्बुद्धि मिले. हमने प्रार्थना की कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस समस्या से निपटने की शक्ति मिले.’’ इस बीच शिवसेना के पूर्व सांसद प्रकाश जाधव के नेतृत्व में एक समूह ने रामटेक में निर्दलीय विधायक आशीष जायसवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया जो बागी विधायकों के खेमे में चले गये हैं.
राजनीतिक संकट से जूझ रही एमवीए सरकार
महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस का सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी गठबंधन एक राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. यह संकट पिछले सप्ताह शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के गुजरात के सूरत और वहां से शिवसेना के कई विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी जाने के बाद सामने आया है. गुजरात और असम, दोनों ही राज्यों में बीजेपी का शासन है.