Nagpur Swine Flu: नागपुर शहर में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में तो उछाल देखा ही जा रहा है वहीं अब स्वाइन फ्लू (Swine Flu) भी यहां अपने पैर पसारने लगा है.  इस साल नागपुर में इन्फ्लुएंजा ए (H1N1) या स्वाइन फ्लू के मरीज  लगातार मिल रहे हैं. गौरतलब है कि यहां स्वाइन फ्लू से संक्रमित 20 मरीज अब तक मिल चुके हैं. इनमें से 16 नागपुर नगर निगम की सीमा में मिले  हैं जबकि चार बाहर के इलाकों से मिले हैं.


हाई रिस्क ग्रुप वाले लोग रहें अलर्ट
वहीं नोडल अधिकारी डॉ गोवर्धन नवखरे ने कहा कि, हालांकि स्वाइन फ्लू इतनी खतरनाक बीमारी नहीं है, लेकिन यह हाई रिस्क वाले ग्रुप जैसे वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, हाईपरटेंशन, डायबिटिज और कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर साबित हो सकती है और जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती है. इसलिए ऐसे लोगों को सतर्क रहें.  


नागपुर में स्वाइन फ्लू से किसी की मौत की सूचना नहीं
गौरतलब है कि पिछले तीन हफ्तों के दौरान नागपुर में इन्फ्लूएंजा एच1 एन 1 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल स्वाइन फ्लू से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कुछ संदिग्धों मौतों का अध्ययन किया जा रहा है.


NMC ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
नागपुर में फिलहाल 20 मरीजों की जानकारी मिली है, इनमें से 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 12 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच नागपुर नगर निगम ने स्वाइन फ्लू, मंकीपॉक्स और कोरोना के खिलाफ निवारक टीकाकरण के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 9175414355 जारी किया गया है. डॉ. गोवर्धन नवखरे ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी अपील की है कि इस वायरस से संक्रमित मरीज और संदिग्ध डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें


स्वाइन फ्लू के क्या हैं लक्षण
स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीज में बुखार, थकान, ठंड लगना, सिरदर्द, खांसी या गले में खरास, उल्टी, बदन दर्द और नाक बहने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. अगर किसी में ये लक्षण नजर आए तो कोविड-19 और स्वाइन फ्लू का टेस्ट कराएं. संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोग भी डॉक्टर से संपर्क करें.


ये भी पढ़ें


Nagpur Covid-19 Update: नागपुर में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 291 नए मामले दर्ज, 2 की हुई मौत


Nagpur Crime News: नागपुर में दरिंदगी, 11 साल की लड़की से कई बार किया गया गैंगरेप, नौ आरोपी गिरफ्तार