Nagpur Crime: टीनएज का किया रेप, दूसरे लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए भी किया मजबूर, मां ने भी दिया साथ
नागपुर पुलिस ने एक युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि युवक ने पीड़िता का रेप किया था. इसके बाद उसने और उसकी मां ने उसे अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर भी किया.
![Nagpur Crime: टीनएज का किया रेप, दूसरे लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए भी किया मजबूर, मां ने भी दिया साथ Nagpur teen raped and forced by accused and his mother to have sex with others, case registered Nagpur Crime: टीनएज का किया रेप, दूसरे लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए भी किया मजबूर, मां ने भी दिया साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/72143b4a70a870f101eef9bd7eead8fa1662531827801426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के एक 22 वर्षीय युवक और उसकी मां के खिलाफ नागपुर (Nagpur) के जरीपटका में केस दर्ज किया गया है एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक युवक पर एक टीनएज लड़की का रेप करने का आरोप है. युवक और उसकी मां पर ये भी आरोप है कि उन्होंने पीड़िता को अन्य लोगों के साथ भी संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया था.
आरोपी युवक ने जाल में फंसाकर लड़की का किया रेप
अधिकारी ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि लड़की एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती है और मई में वह भोपाल गई थी. इसी दौरान वह वहां आरोपी अभिषेक कुरील से मिली थी. आरोपी ने उसे जाल में फंसाया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी की मां रजनी (45) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
आरोपी युवक की मां के खिलाफ भी केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि मां-बेटे की जोड़ी ने पीड़ित लड़की को ब्लैकमेल कर अन्य लोगों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था. आरोपी युवक ने पीड़ित महिला का मोबाइल फोन चुराने के बाद उसकी अश्लील तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थीं." जरीपटका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मां-बेटे की जोड़ी पर बलात्कार, आपराधिक धमकी और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास भी जारी हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)