Watch: गुरुग्राम के बाद अब नागपुर में G-20 बैठक के लिए लगाए गए पौधे चोरी, वीडियो आया सामने
Two Thieves Spotted Lifting Flower Pots: नागपुर में जी-20 इवेंट के लिए लगे फूलों के गमलों को BMW कार से आए 2 चोरों ने चुरा लिया. चोरी करते दोनों चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Two Thieves Spotted Lifting Flower Pots: महाराष्ट्र के नागपुर में 20-23 मार्च को G-20 इवेंट होगा, जिसके लिए पुरे शहर को सजाया जा रहा है. शहर में चारों ओर पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चोरी करने वाला एक जोड़ा G20 इवेंट के लिए लगाए गए पौधों की चोरी कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिल्वर कलर की BMW कार से दो आदमी एक फ्लाईओवर के नीचे रुकते हैं. जहां डिवाइडर एरिया पर पौधे लगे होते हैं. दोनों शख्स डिवाइडर पर लगे पौधे को उठाते दिख रहे हैं. उनमें से एक ने टोपी पहन रखी है.
जी-20 के लिए लगाए पौधों को चोरों ने चुराया
दोनों शख्स रोड़ को दौड़ कर पार करते हैं और वहां से पौधे के पेड़ को उठा कर लाते है, अपनी गाड़ी की डिक्की में रख लेते हैं. सोशल मीडिया पर पेड़ की चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कार का नंबर साफ देखा जा सकता है. MH 01 BB 8238 नंबर प्लेट वाली सिल्वर कलर की कार से दो शख्स ने रोड़ के किनारे लगे पौधे को चुरा लेते हैं.
@NagpurPolice @trafficngp @nmccommissioner Youths stealing Plants set up for G20 event on wardha Road, Nagpur, Car MH 01 BB 8238. SAD, the culprits should be apprehended and punished. pic.twitter.com/uKe2ZPKO3o
— Square and Compass (@DebuBhusawal) March 16, 2023
बता दें कि ऐसा ही मामला गुरुग्राम में भी देखने को मिला था. हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स सड़क के किनारे रखे फूलों के गमलों को अपने कार में रखकर चोरी कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब नागपुर में ऐसा मामला देखने को मिला है.
गुरुग्राम के बाद नागपुर में चोरों ने चुराए सड़क किनारे से फुल
बता दें की नागपुर में सड़क किनारे लगे पौधे जी-20 बैठक को लेकर सड़क के किनारे लगाए गए थे, जिन्हें दो शख्स अपनी महंगी गाड़ी की डिक्की में रखकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस कार की तलाश में जुटी है.
पुलिस कार के प्लेट नंबर के जरिए चोरों का पता लगाने में जुटी है. बता दें कि नागपुर में जी-20 की अहम बैठक होने जा रही है. जिसकी पिछले काफी दिनों से तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए पूरे राज्य को सजाया जा रहा है. बताया गया कि मेहमानों का स्वागत शाही तरीके से करने की तैयारी है. नागपुर में 20-23 मार्च तक ये बैठक होगी.
ये भी पढ़ें: Begging Ban In Nagpur: G20 बैठक से पहले महाराष्ट्र के नागपुर में भीख मांगने पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर होगी जेल