RTMNU Nagpur University Exam Cancelled: राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, आरटीएमएनयू विश्वविद्यालय या नागपुर विश्वविद्यालय ने क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आज और कल यानी 16 और 17 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. छात्रों के लिए एग्जाम की नई तारीख आधिकारिक वेबसाइट nagpuruniversity.ac.in पर जल्द जारी कर दी जाएगी.
बता दे कि बाढ़ के कारण भादरा जिले में कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. ऐसे में एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र के चार जिलों के ग्रामीण इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति है. इसी कारण आज और कल होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
इससे पहले 10 अगस्त को परीक्षा रद्द कर दी गई थी
बता दें कि नागपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NU ने 10 अगस्त की परीक्षा 16 अगस्त को और 11 अगस्त की परीक्षा 21 अगस्त, 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया है. इनमें से 16 अगस्त वाली परीक्षा फिर से रद्द कर दी गई है. गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण परीक्षा रद्द करने वाला नागपुर यूनिवर्सिटी अकेली नहीं है इससे पहले, कोल्हापुर विश्वविद्यालय या शिवाजी विश्वविद्यालय ने भी 10 और 11 अगस्त को होने वाली अपनी परीक्षा रद्द कर दी थी और जल्द ही नई तारीखें जारी किए जाने की उम्मीद है.
नागपुर सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "सभी कॉलेजों के प्राचार्य और प्रमुख अपने छात्रों को नई तारीखों के बारे में सूचित करें ताकि छात्र परीक्षा से वंचित न रहें." गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है, इसलिए आईएमडी ने नागपुर, वर्धा और चंद्रपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें