NU PG Entrance Test 2022: नागपुर विश्वविद्यालय (Nagpur University) के पीजी डिपार्टमेंट में एडमिशन लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए खबक है. दरअसल यूनिवर्सिटी ने सोमवार को अपने 40 स्नातकोत्तर विभागों (Post Graduate Department) में एडमिशन के लिए पहली प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का शेड्यूल घोषित कर दिया है. इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.rtmnuoa.digitaluniversity.aclogin पर जाकर एंट्रेंस टेस्ट का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


कब है नागपुर यूनिवर्सिटी में PG Entrance Test 2022?
उम्मीदवार ध्यान दें कि नागपुर यूनिवर्सिटी के 40 पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट यानी अंतिम तारीख 7 अगस्त है जबकि एडमिट कार्ड दो दिन बाद वितरित किए जाएंगे.  परीक्षा 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी और परिणाम भी 17 अगस्त तक जारी किया जाएगा. इसी के साथ बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


किन कोर्सेज में होगा एडमिशन?
बता दें कि एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट यानी प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई करना छात्रों के लिए जरूरी है. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स ही पीजी कोर्सेज जैसे एमएससी, एमए, एमकॉम, एमएलआईबी, एमएसए, एमएसडब्ल्यू और एलएलएम सहित कई अन्य कोर्सेज में एडमिशन लेने के पात्र होंगे. प्रवेश परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए  छात्र  आधिकारिक वेबसाइट www.rtmnuoa.digitaluniversity.aclogin पर जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा NU नोटिफिकेशन के अनुसार अगर छात्रों को कोई समस्या आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 9370304466 पर भी यूनिवर्सिटी के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: नागपुर के GMCH में आवारा कुत्तों का आतंक, एक हफ्ते में 5 डॉक्टरों पर किया हमला


Nagpur Covid-19: नागपुर से राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज, नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की रही संख्या