Nagpur Covid Booster Dose: नागपुर में अब आपके घर के दरवाजे पर वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाएगा. दरअसल भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाते हुए, केंद्र और राज्य सरकारों ने नागरिकों के दरवाजे पर वैक्सीन प्रदान करने का फैसला लिया है. नागपुर शहर में भी, नागपुर नगर निगम (NMC) ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त Covid-19 बूस्टर डोज देनी शुरू कर दी है.
अगले 75 दिनों तक चलेगा अभियान
गौरतलब है कि हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम लोगों के घरों में जाकर बूस्टर डोज उपलब्ध कराएगी. बता दें कि यह अभियान अगले 75 दिनों तक चलेगा. इसके लिए 50 केंद्रों के अलावा 90 नर्सों, वेरिफायर्स, आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. इसी के साथ बता दें कि सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, मॉल, निजी प्रतिष्ठान, उद्योग वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर सकते हैं जिसके लिए वे एनएमसी के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
सभी NMC और सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध है वैक्सीन
बता दे कि एनएमसी और अन्य सरकारी केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज के अलावा बूस्टर डोज भी मुफ्त उपलब्ध है. सोमवार से शनिवार तक सभी केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी, जबकि जीएमसीएच, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र और 7 केंद्रों पर कोवैक्सिन दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: 5 दिनों से ‘हाई पावर ट्रांसमिशन टावर’ पर फंसे हुए हैं 7 लंगूर, निकालने की कोशिशें जारी