Nagpur Weather Update 25 June 2022: महाराष्ट्र में मानसून की तो एंट्री हो चुकी है लेकिन राज्य के कई जिलों को अभी भी बारिश का इंतजार है. नागपुर (Nagpur) में भी फिलहाल भारी बारिश नहीं हुई है. वहीं छिटपुट हो रही बारिश की वजह से उमस बढ़ रही है दिन में लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. दरअसल सिस्टम कमोजर पड़ने की वजह से नागपुर समेत विदर्भ को अभी बारिश का और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि मौसम में नमी दर्ज की जा रही है जिससे नागपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
नागपुर में आज गरज के साथ पड़ सकती हैं बौछारें
मौसम विभाग के मुताबिक नागपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना बनी हुई है. वहीं अगले तीन दिन तक यानी 28 जून तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इसके बाद 29 और 30 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. तापमान की बात करें तो नागपुर में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है.
क्या है आज नागपुर का AQI
नागपुर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 47 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें