नागपुर: कांबले दोहरे हत्याकांड में आरोपी गुड़िया साहू ने गुरुवार को न्याय मंदिर की पांचवीं मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम में चाकू से सुसाइड करने की कोशिश करते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि उसे काबू कर लिया गया और सदर थाने ले जाया गया.


बता दें कि शाहू, विशेष न्यायाधीश एसबी गावंडे की अदालत में मौजूद थी, जहां उसने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 'आत्मसमर्पण' किया था. दरअसल 2019 में मुंशी रविकांत कांबले की मां उषाताई और उनकी बेटी खुशी की हत्या के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम के गवाह के साथ मामले की सुनवाई चल रही थी. इसके बाद ही शाहू ने कोर्ट में हंगामा किया.


हत्या मामले में आरोपी है शाहू


शाहू, उसका पति राजेश, उसका भाई अंकित और एक सिद्धू मामले में आरोपी हैं. शाहू जेल जाने के लिए तैयार नहीं थी, और अदालत द्वारा पुलिस को उसे हिरासत में लेने का आदेश देने के बाद उसने चाकू दिखाकर हंगामा शुरू कर दिया. गौरतलब है कि गवाह के गवाही देने और अभियोजन दल के अदालत से चले जाने के ठीक बाद शाहू ने नाटक किया. इस दौरान पुलिस ने किसी तरह उसे काबू में किया.


कोर्ट में दुपट्टे में लपेटकर रसोई का चाकू लाई थी शाहू


बता दें कि शाहू को हाईकोर्ट ने 2020 में महामारी के आधार पर जमानत दी थी. उच्च न्यायालय ने उसे महामारी या राज्य द्वारा महामारी अधिनियम को वापस लेने के बाद वापस जेल में रिपोर्ट करने के लिए कहा था. लेकिन सुनवाई की तारीख में भी वह पेश नहीं हो रही थीं. इसके बाद विशेष अदालत ने उसके नाम पर जमानती वारंट जारी किया था.सदर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनोद चौधरी ने बताया कि शाहू के खिलाफ अदालत में हंगामा करने का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, "वह हाथ में दुपट्टे में लपेट कर रसोई का चाकू लेकर आई थी." उन्होंने कहा कि बाद में शाहू को जेल अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 16 हफ्ते की गर्भवती रेप पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति, जानिए क्या है पूरा मामला


Metro Line 3 Car Shed News: 'मेट्रो कारशेड का निर्माण मुंबईकरों की सेहत के साथ खिलवाड़' कांग्रेस ने की शिंदे सरकार की आलोचना