Nagpur AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर में नौकरी करने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए खबर है. दरअसल नागपुर एम्स में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों सहित 29 फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली हैं. मेडिकल क्वालिफिकेशन वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन और 26 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है और आवेदन शुल्क क्या होगा ये जानकारी यहां से ले सकते हैं.
एम्स भर्ती 2022: वैकेंसी डिटेल्स
- प्रोफेसर- 8 पोस्ट
- एडिशनल प्रोफेसर- 9 पोस्ट
- एसोसिएट प्रोफेसर- 5 पोस्ट
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 7 पोस्ट
एम्स नागपुर भर्ती 2022 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
पात्रता-एम्स नागपुर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमडी/ एमएस या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा- अधिकतम आयु पदानुसार 50/58 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी लागू होगी.
एम्स नागपुर भर्ती 2022 के लिए कैसे करें अप्लाई
अपने आवेदन पत्र का विधिवत हस्ताक्षरित प्रिंट आउट, अनुलग्नक - ए, आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, श्रेणी आदि के समर्थन में सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ निदेशक, एम्स नागपुर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, प्लॉट नंबर 2, सेक्टर -20, मिहान, नागपुर - 441108 स्पीड / 26 सितंबर तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा जाना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
क्या है सिलेक्शन प्रक्रिया
चयन के लिए शार्टलिस्टिंग प्रक्रिया एवं इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्य तो कई टीए या डीए देय नहीं होगा.
नोट: उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://aiimsnagpur.edu.in पर विजिट कर ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें