Nagpur Weather News: IMD ने नागपुर में जताई भारी बारिश की आशंका, दो दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी
Nagpur Weather News: आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. नागपुर में आज दोपहर भी जबरदस्त बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया.
Nagpur Weather News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके लिए आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. नागपुर में आज दोपहर भी जबरदस्त बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. एक घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा.
दो और दिनों की भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने विदर्भ में दो और दिनों की भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विशेष रूप से गोंदिया, भंडारा, गढ़चिरौली और यवतमाल जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आज दोपहर करीब दो बजे आसमान में अंधेरा छाने के बाद शहर में डेढ़ घंटे तक तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई. सड़कों पर जगह-जगह पानी नजर आ रहा था. बारिश की वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही. इससे ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक सुचारू करते-करते थक गई. भारी बारिश के कारण कई लोगों को आश्रय स्थलों में शरण लेनी पड़ी. दोपहर में अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा.
किन-किन इलाकों में भरा पानी?
भारी बारिश के कारण रामदासपेठ, धंतोली, बजाजनगर, सीताबर्दी, काचीपुरा, खामला, पडोले चौक, जयताला, गोपालनगर, स्वावलम्बीनगर, सहकारनगर, नरेंद्रनगर, अजनी, बेसा, बेलतरोड़ी, मनीषनगर, शंकरनगर, गोकुलपेठ, महल, सक्करदरा, मानेवाड़ा रोड, हुडकेश्वर, कॉटन मार्केट, लोखंडी ब्रिज, मेडिकल चौक, गणेशपेठ, अंबाझरी, सदर, गद्दीगोदाम, कटोल रोड, मनकापुर, झिंगाबाई तकली, गोधनी, नारा-नारी, लगभग सभी इलाकों में तालाब की तस्वीर देखने को मिली.