Lucknow News: दिल्ली-जम्मू और मुंबई जाने वाले यात्री जान लें, ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते वेटिंग के टिकट मिलना बंद
Train Enquiry: मजबूर यात्रियों से रेलवे भारी जुर्माना वसूल रहा है. यही नहीं यात्रियों को जुर्माने के साथ में परेशानी अलग से झेलनी पड़ रही है, फिर भी रेलवे इसपर ध्यान नहीं दे रहा है.
![Lucknow News: दिल्ली-जम्मू और मुंबई जाने वाले यात्री जान लें, ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते वेटिंग के टिकट मिलना बंद Passengers going to Delhi-Jammu and Mumbai should know waiting tickets stopped due to heavy rush in trains Lucknow News: दिल्ली-जम्मू और मुंबई जाने वाले यात्री जान लें, ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते वेटिंग के टिकट मिलना बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/08bfda72bf2c95c02e37806a12403b36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charbagh Railway Station: गर्मियों की छुट्टियों में लोग बड़े पैमाने पर शहरों से गांवों की तरफ आते हैं. जिसकी वजह से ट्रेनों में भीड़ का आलम यह है कि वेटिंग तक के टिकट मिलने बंद हो गए हैं. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में एक तय संख्या तक वेटिंग के टिकट जारी होने के बाद रिग्रेट हो गई.
यात्री कर रहे मुश्किलों का सामना
वेटिंग के टिकट ना मिलने से गर्मियों में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से चलाई जा रही काशी विश्वनाथ, पुष्पक, सीतापुर-एलटीटी सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों में स्लीपर से लेकर थर्ड एसी में वेटिंग रिग्रेट हो गई है. ऐसे में घूमने से लेकर नौकरी के लिए संबंधित शहरों में जाने वालों के साथ यात्रियों पर दोहरी, मार पड़ रही है.
सवा लाख यात्री बिना टिकट पकड़े, रेलवे वसूल रहा भारी जुर्माना
ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग के टिकट ना मिलने की वजह से यात्री जबरन बिना टिकट सफर करने को मजबूर हो गए हैं. यात्रियों की इस मजबूरी का फायदा रेलवे उठा रहा है. रेलवे पिछले महीने टिकट चेकिंग अभियान में सवा लाख बिना टिकट ट्रेनों में सफर करते हुए यात्रियों को पकड़ा है. वहीं दो दिन पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर 501 यात्री बिना टिकट ट्रेनों में सफर करते पकड़े गए. इन मजबूर यात्रियों से रेलवे भारी जुर्माना वसूल रहा है. यही नहीं यात्रियों को जुर्माने के साथ में परेशानी अलग से झेलनी पड़ रही है, फिर भी रेलवे इसपर ध्यान नहीं दे रहा है.
दिल्ली के लिए शताब्दी, डबल डेकर में सीटें खाली
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में शताब्दी और डबल डेकर में एक दिन छोड़कर सभी क्लास में सीटें मौजूद हैं. जबकि लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस में 13 जून के बाद सीटें खाली हैं. लेकिन ऐसे में सभी यात्री इन प्रीमीयम ट्रेनों में सफर नहीं कर सकते, क्योंकि इन ट्रेनों के टिकट महंगे होते हैं.
लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों का हाल
वाराणसी से चलकर चारबाग होने हुए दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ में 14 जून तक स्लीपर क्लास में वेटिंग नहीं है.- दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में फरक्का एक्सप्रेस में 21 जून और पद्मावत एक्सप्रेस में 27 जून तक सीटें फुल हैं. वेटिंग टिकट मिलना बंद है.
- जम्मूतवी की ओर जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस के स्लीपर से लेकर थर्ड एसी में वेटिंग टिकट नहीं है.
- महामना में 12 जुलाई और काशी विश्वनाथ में जुलाई से पहले आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं.
- मुंबई जाने वाली सीतापुर-एलटीटी सुपरफास्ट के स्लीपर क्लास और पुष्पक के स्लीपर क्लास में वेटिंग के टिकट मिलना बंद हो गया है.
- प्रतापगढ़-एलटीटी, अवध, बांद्रा में 26 जून से पहले आरक्षित सीटें उपलब्ध ही नहीं हैं.
- जम्मू की ट्रेनों में हमसफर में 26 जून, अर्चना में जुलाई और बेगमपुरा और सियालदह में जुलाई तक सीटें फुल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)