Watch: मिनटों में वायरल हुआ आदर्श आनंद का ये वीडियो, एक्टिंग देख लोग बोले- 'ये तो शाहिद कपूर से...'
इन दिनों बिहार के भागलपुर के रहने वाले आदर्श आनंद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब छाए हुए हैं वीडियो में वह फिल्मों के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं लोग उनकी फिल्म के हीरो से तुलना भी कर रहे हैं
Adarsh Anand Viral Video: बिहार के भागलपुर के रहने वाले आदर्श नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. इंस्टाग्राम फेसबुक और युटुब जैसे प्लेटफार्म पर इनके लाखों में फैन फॉलोइंग है. कई लोग इनकी तुलना फिल्मी हीरो सभी कर रहे हैं वैसे तुम का हर वीडियो वायरल ही होता है. लेकिन इस सब में फर्जी नाम के वेब सीरीज का एक डायलॉग ज्यादा ही फेमस हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो में देखा गया है कि हाल ही में लांच हुए फर्जी नाम के एक वेब सीरीज का डायलॉग आदर्श आनंद बोल रहे हैं. यह डायलॉग फर्जी नाम के वेब सीरीज में शाहिद कपूर ने बोला है. वीडियो के कमेंट में कई लोग आदर्श आनंद के एक्टिंग को शाहिद कपूर से तुलना कर रहे हैं.ऐसा ही एक वीडियो संगम सिनेमा के डायलॉग कभी है. जिसमें फिल्म के जयकांत शिकरे किरदार का भी एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कौन हैं आदर्श आनंद
बता दे कि आदर्श आनंद 27 साल के नव युवा हैं, जो 14 साल से एक्टिंग की दुनिया में हैं. वह स्कूल लाइफ से ही एक्टिंग,डांसिंग और सिंगिंग में करियर बनाने की चाहते थे. दसवीं से ही वह इसी में करियर बनाने की ठान लिया था. पिता रविकर प्रसाद कर्ण प्राइवेट टीचर हैं. मां मधुबाला देवी हाउस वाइफ.शुरुआती दौर में टिक टॉक से अपना वीडियो बनाना शुरू किए थे टिक टॉक पर लोगों का इतना सपोर्ट मिला.टिकटों के बंद होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाना शुरू किया और तेजी से वायरल होने लगे. जिसके चलते उन्हें जी टीवी के मशहूर शो फिल्म मस्ती विद मनीष पॉल में बतौर कंटेस्टेंट चुना गया था. जहां शो में मनीष पॉल, चंकी पांडे, अली असगर और परितोष परिकर जैसे बड़े कॉमेडियन थे.
ये भी पढ़ें: Watch: 'दूसरे देश से आकर यहां राजा बन रहा', बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर ने शख्स को धमकाया, सामने आया वीडियो